Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 10 BEN vs HAR Head to Head: बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स में से किसका पलड़ा रहा है भारी?

Published at :January 6, 2024 at 2:07 PM
Modified at :January 6, 2024 at 2:08 PM
Post Featured

हरियाणा स्टीलर्स ने पूरी तरह से बंगाल वॉरियर्स को डॉमिनेट किया है।

पीकेएल के 10वें सीजन (PKL 10) में रविवार को बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की स्थिति इस पीकेएल सीजन उतनी अच्छी नहीं रही है। बंगाल वॉरियर्स इस मैच में लगातार तीन हार के साथ आ रही है। यहां तक कि अपने पिछले पांच में से एक भी मुकाबले में उन्होंने जीत हासिल नहीं की है। टीम ने सिर्फ एक टाई कराया है और बाकी मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।

वहीं हरियाणा स्टीलर्स की अगर बात करें तो वो भी लगातार दो मैच हार चुके हैं और अगर ये भी मैच हारते हैं तो फिर उनके हार की हैट्रिक हो जाएगी। कोच मनप्रीत सिंह कतई नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो। इसी वजह से एक बेहतरीन मुकाबला इस मैच में देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले हुए हैं उनमें से किस टीम ने कितने मैच जीते हैं। हेड टू हेड आंकड़ों में कौन भारी रहा है।

दोनों टीमों के बीच पिछले सीजन के आंकड़े

बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच पिछले सीजन कुल मिलाकर दो मैच खेले गए थे और इन दोनों ही मैचों में हरियाणा स्टीलर्स की टीम ने बाजी मारी थी। इसका मतलब ये कि पिछले सीजन हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा भारी रहा था। बंगाल वारियर्स की टीम चाहेगी कि इस बार ये रिकॉर्ड रिपीट ना हो और वो एक बेहतरीन जीत हासिल करें।

दोनों टीमों के बीच ओवरऑल हेड टू हेड आंकड़े

बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पीकेएल का टाइटल एक बार जीता है और हरियाणा स्टीलर्स को अभी तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है। हालांकि अगर दोनों टीमों के बीच पीकेएल में हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो पूरी तरह से हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा भारी रहा है।

दोनों ही टीमों के बीच अभी तक कुल मिलाकर आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें से सात मैच हरियाणा स्टीलर्स ने जीते हैं और सिर्फ एक मुकाबले में बंगाल वारियर्स को जीत मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वारियर्स के ऊपर कितना डॉमिनेट किया है।

BEN vs HAR हेड टू हेड आंकड़े

मैच– 8

बंगाल वॉरियर्स ने जीता – 1

हरियाणा स्टीलर्स ने जीता – 7

टाई – 0

हाईएस्ट स्कोर – 48-46

न्यूनतम स्कोर – 26-32

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Hi there! I'm Khel Snap!