WWE में साल 2024 में हो सकती हैं ये 10 सबसे चौंकाने वाली चीजें

ये साल WWE फैंस के लिए कई मायनों में काफी यादगार बन सकता है।
WWE यूनिवर्स अब नए साल में प्रवेश कर चुका है और ट्रिपल एच ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया था कि वो 2024 को पिछले साल से भी अधिक यादगार बनाना चाहते हैं। कंपनी ने नए साल की शुरुआत Raw Day 1 के रूप में एक धमाकेदार इवेंट के साथ की है, जिसे द रॉक की वापसी ने यादगार बनाया था। अब उम्मीद की जा सकती है कि इस नए साल में आगे चलकर कई अन्य चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 10 चौंकाने वाली चीजों के बारे में जो WWE में 2024 में देखने को मिल सकती हैं।
2024 में WWE में ये 10 चौंकाने वाली चीजें देखने को मिल सकती हैं:
गुंथर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को गंवा सकते हैं
गुंथर ने 2022 में WWE मेन रोस्टर डेब्यू किया और आते ही वो अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी होने लगे थे। द रिंग जनरल जून 2022 में नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने थे और अब उनका टाइटल रन 550 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर अग्रसर होने के लिए उन्हें इस मिड-कार्ड चैंपियनशिप को पीछे छोड़ना होगा, इसलिए संभव ही उन्हें 2024 में चैंपियनशिप बेल्ट को ड्रॉप करना पड़ सकता है। उम्मीद की जा रही है कि ये टाइटल चेंज WrestleMania 40 में हो सकता है।
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार सकते हैं रोमन रेंस
WWE के मॉडर्न एरा के लैजेंड कहे जाने वाले रोमन रेंस पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से चैंपियन बने हुए हैं। पिछले साल Money in the Bank पीपीवी में जे उसो ने उनकी 1294 दिनों तक चली पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत किया था। अब उम्मीद की जा रही है कि WrestleMania 40 में उनके इस ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत हो सकता है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि द रॉक उन्हें हराकर इतिहास रचेंगे या ये उपलब्धि कोडी रोड्स अपने नाम करेंगे।
सोलो सिकोआ मेन रोस्टर पर जीत सकते हैं पहली चैंपियनशिप
सोलो सिकोआ को एक समय पर हरा पाना बहुत मुश्किल काम प्रतीत होता था, लेकिन पिछले कुछ महीने उनके लिए संघर्ष भरे रहे हैं क्योंकि वो लगातार 15 मैच हार चुके हैं। मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि रोमन रेंस के साथ ने उन्हें एक बहुत बड़ा सुपरस्टार बना दिया है। WWE को 2024 में उन्हें एक बड़े सिंगल्स रेसलर के रूप में आगे बढ़ाना चाहिए, जिससे वो खुद एक मेन इवेंट सुपरस्टार बन सकें और इसी पुश के दौरान वो मेन रोस्टर पर अपनी पहली चैंपियनशिप जीत सकते हैं।
बेली जीत सकती हैं WWE विमेंस चैंपियनशिप
ये बात आपको चौंका सकती है कि बेली की आखिरी विमेंस चैंपियनशिप जीत 2020 में आई थी। उन्होंने पिछले करीब 3 सालों से कोई मेन टाइटल नहीं जीता है, लेकिन हाल ही में उन्होंने 2024 के लिए अपना रेज़ोल्यूशन बताया था कि वो दोबारा विमेंस चैंपियन बनना चाहती हैं। चूंकि पिछले साल कई बार द डैमेज कंट्रोल के टूटने के संकेत दिए गए थे, इसलिए संभव है कि वो इस साल अपनी टीम मेंबर इयो स्काई को चैलेंज करते हुए नई WWE विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।
जेड कार्गिल करेंगी प्रमोशनल डेब्यू
जेड कार्गिल ने 2023 के अंतिम महीनों में WWE में कदम रखा था और अभी तक कई बार उन्हें बैकस्टेज सैगमेंट्स में देखा जा चुका है। उम्मीद की जा रही है कि वो 2024 Royal Rumble में अपना प्रमोशनल डेब्यू कर सकती हैं, जिसके बाद उनकी WrestleMania 40 के लिए स्टोरीलाइन भी दिलचस्प बन सकती है।
कोडी रोड्स अपनी कहानी का अंत करेंगे
WrestleMania 38 में वापसी के बाद कोडी रोड्स ने कहा था कि वो WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने की उस उपलब्धि को हासिल करने आए हैं, जिसे उनके पिता डस्टी रोड्स कभी हासिल नहीं कर पाए थे। उन्होंने WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैलेंज किया लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रहे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वो WrestleMania 40 में रोमन रेंस को हराकर आखिरकार अपनी कहानी का अंत कर सकते हैं।
द जजमेंट टूट सकता है
द जजमेंट डे की शुरुआत 2022 में हुई थी, लेकिन एज के बाहर होने के बाद ये एक हील ग्रुप के रूप में उभर कर सामने आया। रिया रिप्ली, डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो, फिन बैलर और जेडी मैकडॉनघ अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी होते आए हैं। एक समय पर टीम के सभी मेंबर्स चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन समय-समय पर इस ग्रुप के टूटने के संकेत मिलते रहे हैं। संभव है 2024 में उनकी दूरियां बढ़ सकती हैं।
टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट्स को अलग-अलग कर दिया जाएगा
मई 2022 में Raw और SmackDown टैग टीम टाइटल्स को यूनिफाई किया गया था और अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने वाली पहली टीम द उसोज़ रही थी और अब ये टाइटल फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की टीम के पास है। चूंकि दोनों ब्रांड्स के पास मेंस और विमेंस रोस्टर में अलग-अलग मेन चैंपियनशिप हैं, इसलिए 2024 में टैग टीम डिवीजन को भी अलग-अलग टाइटल दिए जा सकते हैं।
WrestleMania बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है
WrestleMania 40 कई महीनों पहले से फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और समय बीतने के साथ इसका हाइप बढ़ता ही जा रहा है। वहीं इस बार कई आइकॉनिक मैचों के होने की उम्मीद की जा रही है, इसलिए 2024 का WrestleMania फैंस अटेंडेंस, टिकटों की बिक्री और व्यूअरशिप में भी बड़े रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर सकता है।
जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर रिटायर हो सकते हैं
जॉन सीना ने Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ के खिलाफ हार के बाद संकेत दिए थे कि वो रिटायर हो चुके हैं। वहीं ब्रॉक लैसनर ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वो 2020 में रिटायर होने का फैसला ले चुके थे, इसके बावजूद वो 2021 में वापस आए थे। इन दोनों की गिनती उम्रदराज रेसलर्स में की जाने लगी है और लगातार रिटायरमेंट के संकेत देना दर्शा रहा है कि वो 2024 में रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- RR vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 11, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 9वें मैच के बाद, GT vs MI
- RR vs CHE Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 11, IPL 2025 (Indian T20 League)
- DC vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 10, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 9, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज