चार बड़े कारण जिनके वजह से WWE WrestleMania 40 में नहीं हो सकता है Roman Reigns vs The Rock का मैच

इस समय फैंस कोडी रोड्स और रोमन रेंस की भिड़ंत एक बार फिर से देखना चाहते हैं।
WWE ने साल 2024 में नए साल के दिन Raw Day 1 इवेंट का आयोजन करवाया था, जिसमें द रॉक (The Rock) की वापसी सबके लिए चौंकाने वाली रही थी। उसी इवेंट में उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ने के पुख्ता संकेत दिए थे। उनके आने से कोडी रोड्स की स्टोरी भी जैसे अधर में लटक रही है।
सभी के मन में सवाल उमड़ रहा होगा कि WrestleMania 40 में आखिर रोमन रेंस का मैच द रॉक से होगा या कोडी रोड्स से। खैर इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े कारणों से आपको अवगत कराने वाले हैं, जिनके चलते WrestleMania 40 में Roman Reigns vs The Rock मैच नहीं होना चाहिए।
4. कोडी रोड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हो सकता है
कोडी रोड्स ने WWE में वापसी के समय स्पष्ट कर दिया था कि वो अपने पिता के WWE चैंपियन बनने के सपने को पूरा करना चाहते हैं। द रॉक vs रोमन रेंस बिजनेस की दृष्टि से एक अच्छा मैच रह सकता है, लेकिन कोडी रोड्स की स्टोरी से फैंस की भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
रोड्स को हालांकि WrestleMania 39 में रोमन रेंस के हाथों हार मिली थी, लेकिन फैंस करीब एक साल से उनकी स्टोरी के फिनिश होने का इंतज़ार कर रहे हैं। अगर गौर किया जाए रोड्स को रेंस के खिलाफ मैच ना मिलने और उनके चैंपियन ना बनने से फैंस बहुत निराश हो सकते हैं। इसके अलावा रोड्स को मैच ना मिलना लोगों के मन में उनकी स्टोरीलाइन के प्रति उत्साह को कम कर सकता है। इस कारण WWE को सोच समझकर फैसला लेना होगा।
3. फैंस एक साल और इंतज़ार नहीं कर पाएंगे
जब कोडी रोड्स ने 2023 मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया तब ऐसा लगने लगा था जैसे वो रेंस को हराकर इतिहास रचने वाले हैं क्योंकि उन्हें फैंस का पूरा सपोर्ट प्राप्त था। दुर्भाग्यवश उन्हें जीत नहीं मिल पाई, इस कारण लोग WrestleMania 40 में उनकी स्टोरी के फिनिश होने की उम्मीद कर रहे हैं।
अगर इस साल WrestleMania में द अमेरिकन नाईटमेयर चैंपियन नहीं बने तो शायद फैंस इस ऐतिहासिक लम्हे के लिए एक साल और इंतज़ार नहीं कर पाएंगे। इसलिए संभव है कि लोगों के मन में कोडी रोड्स के कैरेक्टर का महत्व कम हो सकता है।
2. WWE में रोमन रेंस vs द रॉक मैच को बहुत पहले हो जाना चाहिए था
रोमन रेंस ने साल 2020 में ट्राइबल चीफ किरदार अपनाया था और इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि उन्होंने इस कैरेक्टर में बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने पिछले करीब साढ़े 3 सालों में खूब सफलता हासिल की है, लेकिन जहां तक द रॉक के खिलाफ ड्रीम मैच की बात है, वो काफी समय पहले ही हो जाना चाहिए था।
द रॉक की उम्र 51 साल को पार कर चुकी है और उनका पिछला बड़ा मैच 2013 में आया था। फिलहाल कोई नहीं जानता कि वो रिंग में कितना अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। अगर ये मैच कुछ साल पहले हो गया होता तो ये ना केवल बिजनेस बल्कि रेसलिंग की दृष्टि से भी यादगार बन सकता था।
1. फैंस को इस मैच के संभावित परिणाम का पहले से अंदाजा है
द रॉक ने Raw Day 1 में वापसी तो की, लेकिन उनका ये रिटर्न बहुत खराब समय पर हुआ है। अगर WrestleMania 39 में उनका मैच हो गया होता तो WrestleMania 40 से पहले की परिस्थितियां बेहतर हो सकती थीं। अगर रोमन रेंस vs द रॉक मैच को बुक किया भी गया तो ऐसी उम्मीद बहुत अधिक है कि कोडी रोड्स की स्टोरी को फिनिश करने के लिए द पीपल्स चैंपियन को रेंस के खिलाफ हार के लिए बुक किया जा सकता है। चूंकि लोगों को पहले से अंदाजा होगा कि द रॉक इस संभावित मैच में हार सकते हैं, इसलिए क्राउड का इसके प्रति रिएक्शन भी बेकार हो सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी