IND vs AFG: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 क्रिकेट में लंबे समय बाद वापसी की। 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लौटते ही उन्होंने टीम को जीत दिलाया। भले ही रोहित ने पहले टी20 मैच में वापसी की, लेकिन दूसरा टी20 उनके लिए सबसे ज्यादा खास रहा। बता दें दूसरे टी20 मैच में मैदान पर कदम रखते ही रोहित ने इतिहास रच दिया है।
दरअसल, रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ आज अपना 150वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये मुकाम छूने वाले पहले क्रिकेटर बने हैं। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट से कुल 14 महीने तक दूर रहे और इस दौरान उन्होंने 25 टी20 मैच नहीं खेले। जैसा की आप जानते होंगे टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद रोहित और विराट कोहली इस प्रारूप से दूर थे।
रोहित शर्मा ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
रोहित 150 टी20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। रोहित के बाद दूसरे स्थान पर आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग हैं, जिन्होंने 134 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा विराट कोहली भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। विराट, आज अपना 116वां टी20 मैच खेल रहे हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। रोहित ने शुरू से ही इस प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया और अपने आक्रामक रूप से हर गेंदबाज को डॉमिनेट किया। रोहित ने अब तक 31.07 की औसत से 3853 रन बनाए हैं, उनका टी20 स्ट्राइक रेट 139.14 है। वह विराट कोहली के बाद टी20 प्रारूप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।
36 वर्षीय सलामी बल्लेबाज टी20 क्रिकेट में सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं। बता दें रोहित शर्मा ने अब तक 52 टी20 मैचों में भारत का नेतृत्व किया है, 52 मैचों में से 40 मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है। वहीं उनके नेतृत्व में भारत को केवल 12 मैचों में हार मिली है। टीम इंडिया इंदौर में दूसरा टी20 मैच जीतकर तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी