Roman Reigns का WWE Elimination Chamber 2024 में किस सुपरस्टार से होगा सामना? जानिए पूरा सच

रॉयल रंबल में एक बार फिर रोमन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
रोमन रेंस (Roman Reigns) ने WWE Royal Rumble 2024 में हुए फैटल-4-वे अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया था। उसके बाद अगला पे-पर-व्यू इवेंट Elimination Chamber 2024 है।
चूंकि ये WrestleMania 40 से पूर्व आखिरी पे-पर-व्यू होगा, इसलिए इस इवेंट के जरिए सभी स्टोरीलाइन को बूस्ट देने की कोशिश की जाएगी। ये भी सवाल उठता है कि क्या ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस इवेंट में रोमन रेंस मैच लड़ते हुए नजर आएंगे या नहीं।
क्या Elimination Chamber 2024 में आएंगे Roman Reigns?
कुछ हफ्तों पहले ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार Elimination Chamber 2024 में द रॉक का अपीयरेंस करवाना चाहती थी, जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इसी इवेंट में दोनों कज़िन ब्रदर्स की ऐतिहासिक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।
मगर इसके कुछ समय बाद ही खुलासा हुआ कि रोमन रेंस का Elimination Chamber 2024 में मैच लड़ना तो दूर की बात, उन्हें इस इवेंट के लिए एडवर्टाइज तक नहीं किया जा रहा है। ये भी बताया गया कि रोमन रेंस को Elimination Chamber में लाने का प्लान कभी बनाया ही नहीं गया था। इससे कहीं ना कहीं स्पष्ट हो गया है कि ट्राइबल चीफ अगले पे-पर-व्यू इवेंट में मैच नहीं लड़ेंगे।
द रॉक vs रोमन रेंस मैच को लेकर WWE में क्या है स्थिति?
कोडी रोड्स ने 2024 मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बाद WrestleMania 40 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को चैलेंज करने के संकेत दिए थे। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या ट्राइबल चीफ के द रॉक के साथ मैच के प्लान को कैंसिल कर दिया गया है।
रेसलिंग जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने हाल ही में बताया है कि WWE का टॉप मैनेजमेंट अब भी इस मुकाबले को करवाना चाहता है, लेकिन अभी तक इसके लिए सही इवेंट का चुनाव नहीं किया जा सका है। इसका मतलब द रॉक vs रोमन रेंस मैच को लेकर अब भी प्लान बनाए जा रहे हैं और बहुत जल्द इसकी तारीख का भी ऐलान किया जा सकता है।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.