IND vs AFG: भारतीय टी20 स्क्वॉड में इन तीन खिलाड़ियों की हुई चौंकाने वाली वापसी

कप्तान रोहित शर्मा की 14 महीने बाद भारत की टी20 टीम में वापसी हुई है।
बीसीसीआई ने आज 11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की 16-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जो लंबे समय बाद टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने जा रहे हैं।
बता दें कि, टी20 विश्व कप 2022 की समाप्ति के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली अब तक एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं। लेकिन उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा, संजू सैमसन और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है।
IND vs AFG: इन खिलाड़ियों की भारतीय टी20 टीम में हुई चौंकाने वाली वापसी:
3. संजू सैमसन:

भारत के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लंबे समय बाद भारत की टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। इससे पहले जब भारतीय टीम ने विश्व कप 2023 के ठीक बाद घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और फिर दक्षिण अफ्रीका में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी तो उसमें संजू सैमसन को जगह नहीं मिली थी। इसको लेकर भारतीय फैंस ने बीसीसीआई को ट्रोल भी किया था। संजू सैमसन के लिए भारतीय टी20 टीम में नियमित जगह बनाने के लिए यह सीरीज बेहद ही अहम साबित होगी।
2. रोहित शर्मा:

टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था। उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या भारतीय टी20 टीम का नेतृत्व किया करते थे। हालांकि, विश्व कप 2023 में हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी जबकि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर केएल राहुल को कप्तान बनाया गया था।
अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित शर्मा की भारतीय टीम में न सिर्फ वापसी हुई है बल्कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी गई है।
1. विराट कोहली:

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली भी विश्व कप 2022 के बाद एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके थे। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह दी गई है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि विराट कोहली इसी साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
हालांकि, कई सारे लोग यह कयास लगा रहे थे कि वह अब कभी टी20 टीम में वापसी नहीं कर सकेंगे, लेकिन बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम में कोहली को जगह देकर सभी कयासों पर पानी फेर दिया।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.