EXCLUSIVE: IPL की बराबरी नहीं कर पाएगा PKL, तेलुगु टाइटंस के सीईओ ने कही बड़ी बात

IPL के बाद पीकेएल भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है।
प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 10वां सीजन अभी खेला जा रहा है और इन 10 सीजन के दौरान इस लीग को काफी लोकप्रियता मिली है। 2014 से लेकर अभी तक पीकेएल का कारवां आगे बढ़ता ही गया है और हाल ही में पीकेएल के 1000 मैच भी पूरे हुए थे। पीकेएल को इतना जबरदस्त सपोर्ट मिलने के पीछे की वजह ये है कि इसमें पूरे 40 मिनट के दौरान जबरदस्त एक्शन और रोमांच देखने को मिलता है।
सबसे बड़ी बात ये है कि एक घंटे में मैच खत्म हो जाता है और दो घंटे में दो मैच फैंस को देखने को मिल जाते हैं। इसी वजह से इस लीग की लोकप्रियता लगातार बढ़ती गई है। बॉलीवुड सेलिब्रिटी के जुड़ने से इसकी पॉपुलैरिटी में और भी इजाफा हो गया है। पीकेएल में हिस्सा ले रही 12 टीमों में से एक तेलुगु टाइटंस के सीईओ जीरू त्रिनाध ने खेल नाउ के साथ खास बातचीत के दौरान PKL, IPL और आईएसल के बीच तुलना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि पीकेएल क्या आईपीएल की बराबरी कर पाएगा या नहीं और आईएसएल क्यों इतना पीछे रह गया।
IPL के लेवल तक नहीं पहुंच पाएगा PKL
पीकेएल की अगर बात करें तो ये भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है। ऐसे में कबड्डी फैंस के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि क्या पीकेएल कभी आईपीएल को टक्कर दे पाएगी या उससे आगे निकल पाएगी।
ये सवाल जब तेलुगु टाइटंस के सीईओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा “देखिए भारत में हम कबड्डी की तुलना क्रिकेट से कभी कर ही नहीं सकते हैं। क्रिकेट के पास जो फैन बेस और जो एकेडमी है वो कबड्डी में नहीं है। मेरे ही घर का अगर उदाहरण लें तो मेरा बेटा चार साल का है और जब मैं उससे पूछता हूं तो फिर वो क्रिकेट का ही नाम लेता है। इसलिए क्रिकेट अभी काफी आगे है।”
पूरा इंटरव्यू यहां देखें:
“मैट पर खेले जाने का हुआ है फायदा”
उन्होंने आगे कहा “पीकेएल के साथ एक अच्छी चीज ये हुई है कि ये मैट पर खेला जाता है और खिलाड़ी जूते पहनते हैं और थोड़ा अच्छा दिखता है। अगर मिट्टी पर ये खेला जाता तो फिर यंग जेनरेशन इसको इतना सीरियसली नहीं लेती। पीकेएल काफी तेजी से आगे बढ़ा है लेकिन मैं अभी ये नहीं कह सकता कि ये आईपीएल को क्रॉस कर जाएगा या उसकी बराबरी भी कर पाएगा। ये आईपीएल के बाद दूसरे नंबर पर रहेगा।”
ISL का PKL जितना लोकप्रिय ना होने का कारण
पीकेएल के साथ ही फुटबॉल की लीग इंडियन सुपर लीग का आगाज हुआ था। हालांकि आईएसएल की व्युअरशिप उतनी ज्यादा नहीं रही है। पीकेएल व्युअरशिप के मामले में आईएसएल से काफी आगे है। मैदान में भले ही लोग आईएसएल को देखने के लिए जाएं लेकिन टीवी पर बहुत कम ही लोग देखते हैं। जीरू त्रिनाध के मुताबिक आईएसएल काफी लंबा चलने वाला टूर्नामेंट होता है और इसी वजह से लोग इसे पसंद नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा “आईपीएल और पीकेएल की खास बात ये है कि जब ये टूर्नामेंट शुरू होता है तो टीमें लगातार खेलती हैं। दो-तीन महीने तक लगातार प्लेयर एक्शन में रहते हैं। जबकि आईएसएल में ऐसा है कि एक टीम महीने में एक बार या सिर्फ दो ही बार खेलती है। इसी वजह से लोग आईएसएल को नहीं देखते हैं। आईएसएल छह से आठ महीने तक चलता है। तो लोगों के लिए संभव ही नहीं है कि वो इतने समय तक टीमों को ऑब्जर्व करें या उनको फॉलो करें। गेम में निरंतरता जब नहीं रहती है तो फिर लोग उसे उतना पसंद नहीं करते हैं।
उन्होंने आगे बताया “सातवें सीजन में हम जब हमारा कबड्डी का मैच था तो उसी दौरान फुटबॉल टीम का भी पास में ही मैच था। हमें तब सुनील छेत्री को गोल करते हुए देखने का मौका मिला था। वो बेंगलुरू एफसी के लिए खेल रहे थे।”
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी