The Rock और Roman Reigns का मैच तय? WWE के इस बड़े इवेंट में भाईयों के बीच होगी भिड़ंत

The Rock ने वापसी करके फैंस को उत्साह से भर दिया है।
WWE ने साल 2024 की शुरुआत बेहद धमाकेदार और यादगार अंदाज में की है। इस इवेंट को लेकर संकेत दिए जा रहे थे कि एक पूर्व WWE चैंपियन इस खास इवेंट में वापसी कर सकता है। जब समांथा इरविन की अनाउंसमेंट के बाद जिंदर महल ने एंट्री ली तो क्राउड निराश हो गया था।
कुछ देर बाद ही द रॉक (The Rock) के म्यूजिक को सुनकर फैंस खुशी से झूम उठे। इसी सैगमेंट में द रॉक ने जिंदर महल को द पीपल्स एल्बो लगाकर लोगों का दिल जीता। इसके साथ ही द रॉक ने ‘हेड ऑफ द टेबल’ यानी रोमन रेंस (Roman Reigns) पर तंज कसते हुए उनके खिलाफ मैच के संकेत दिए हैं। ऐसे में सवाल उठते हैं कि क्या द रॉक के आने से कोडी रोड्स से ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का मौका छिन जाएगा।
क्या Cody Rhodes से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का मौका छिन सकता है?
इस बात में कोई संदेह नहीं कि कोडी रोड्स इस समय WWE के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और कंपनी ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए करीब 2 साल इन्वेस्ट किए हैं। हालांकि द रॉक बनाम रोमन रेंस मैच की फैंस लंबे समय से मांग करते आए हैं और इस हफ्ते Raw में द पीपल्स चैंपियन ने लगभग सुनिश्चित कर दिया है कि वो WrestleMania 40 में ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने वाले हैं।
द रॉक को अगर रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलता है तो ऐसी स्थिति में भी कोडी रोड्स को नजरंदाज नहीं किया जा सकता। लोग पिछले 2 सालों से रोड्स की कहानी के अंत होने का इंतज़ार कर रहे हैं और उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनते देखना चाहते हैं। WWE को सुनिश्चित करना होगा कि द रॉक vs रोमन रेंस मैच से कोडी रोड्स को कोई नुकसान ना हो क्योंकि उनकी कहानी का अंत होना ही उन्हें इतिहास का खास हिस्सा बना पाएगा।
The Rock vs Roman Reigns WWE को अधिक फायदा पहुंचा सकता है, कोडी रोड्स को मौके का इंतजार करना होगा
द रॉक आज सबसे बड़े मूवी सुपरस्टार्स में से एक हैं और वो दुनिया की सबसे जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। उनका प्रत्येक अपीयरेंस WWE के लिए फायदे का सौदा साबित होता आया है, इसलिए उनका रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच निःसंदेह कंपनी को अधिक फायदा दिला रहा होगा क्योंकि इस 2 कज़िन भाइयों की भिड़ंत को प्रो रेसलिंग जगत आने वाले कई दशकों तक याद रखेगा।
ये मैच इसलिए भी अधिक यादगार रहेगा द ब्लडलाइन की रचना अनोआ’ई फैमिली के आधार पर की गई थी। द रॉक और रोमन रेंस इसी परिवार से संबंध रखते हैं, उस दृष्टि से भी उनका मैच यादगार बनेगा। द अमेरिकन नाइटमेयर को इस 2 भाइयों की स्टोरीलाइन में घसीटा गया तो जरूर उन्हें बहुत नुकसान झेलना पड़ेगा, इसलिए बेहतर होगा कि उन्हें WrestleMania 40 के बाद अपनी स्टोरी को समाप्त करने का मौका दिया जाए।
रोमन रेंस ने द रॉक द्वारा मिली चेतावनी पर प्रतिक्रिया दी
रोमन रेंस ने पिछले 3 सालों से भी ज्यादा समय से WWE के मेंस रोस्टर पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है। इस बीच एक गौर करने वाली बात ये भी रही है कि द ब्लडलाइन मेंबर्स उन्हें लगातार बेईमानी से जीत दिलाने में मदद करते आए हैं, जिसका उन्हें गुमान भी होगा। अब उन्होंने सोशल मीडिया पर द रॉक द्वारा मिली चेतावनी को लेकर प्रतिक्रिया दी है, जो उनके अहंकार को दर्शा रही है। उन्होंने हंसने वाला इमोजी शेयर करते हुए द पीपल्स चैंपियन का मजाक बनाने की कोशिश की है।
WWE Elimination Chamber 2024 में भी रोमन vs रॉक मैच को किया जा सकता है बुक
Raw Day 1 में द रॉक की वापसी से कुछ देर पहले ही एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया कि रोमन रेंस और द रॉक का मैच Elimination Chamber 2024 में हो सकता है, जिसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। ये भी बताया जा रहा है कि अगर द रॉक ऑस्ट्रेलिया में इस मैच को करवाने के लिए हामी भरते हैं तो उसे ऑफिशियल किया जा सकता है।
हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस आइकॉनिक मैच को Elimination Chamber पीपीवी में करवाने पर विचार जरूर किया जा रहा है। ऐसे में संभव है कि WrestleMania 40 में कोडी रोड्स का सामना रोमन रेंस से हो रहा होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल