जानिए: WWE सुपरस्टार जिंदर महल और AEW प्रेसिडेंट टोनी खान के बीच क्या है पूरा विवाद? जिसके वजह से मचा बवाल

जिंदर के लिए उनका WWE रिटर्न कुछ खास अच्छा नहीं रहा।
भारतीय WWE सुपरस्टार जिंदर महल इन दिनों काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्हें Raw Day 1 में द रॉक के साथ देखा गया था और उससे अगले Raw इवेंट में उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस पर कटाक्ष किए। इसी सैगमेंट के आधार पर जिंदर महल को अगले Raw में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट मिला है।
हालांकि जिंदर महल पूर्व WWE चैंपियन रहे हैं, लेकिन उन्हें आते ही टाइटल शॉट मिलने से AEW के प्रेसिडेंट टोनी खान जरा भी खुश नहीं थे। टोनी खान ने सोशल मीडिया पर WWE के इस फैसले के प्रति नाराजगी जताई थी।
जिंदर महल को टाइटल शॉट मिलना AEW प्रेसिडेंट को नहीं आया रास
टोनी खान ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये दोहरे मापदंड हैं। हुक का अभी तक करियर रिकॉर्ड 28-1 है और जीत की लय प्राप्त करने के बाद चैंपियन को चैलेंज किया है लेकिन इससे काफी लोग निराश हो गए थे। जिंदर महल ने पिछले करीब एक साल में अपना प्रत्येक मुकाबला हारा है, लेकिन उन्हें अचानक टाइटल शॉट मिल गया है। अब लोगों का गुस्सा कहां छुपा हुआ है।”
टोनी खान यहीं नहीं रुके क्योंकि उन्होंने एक और पोस्ट करते हुए WWE सुपरस्टार जिंदर महल पर तंज कसा था। रेसलिंग जर्नलिस्ट राज गिरी ने इस बात पर गौर किया था कि सैथ रॉलिंस असल में जिंदर महल को हराकर ही इतिहास के सबसे पहले NXT चैंपियन बने थे। वहीं USA नेटवर्क ने सवाल करते हुए उस मुकाबले की Cagematch रेटिंग पूछी थी।
इस पर टोनी खान ने कमेन्ट करते हुए लिखा, “पिछले 364 दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका की नैतिक जीत WWE के वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जिंदर महल से एक अधिक होगी क्योंकि उन्हें कोई मैच जीते लगभग एक साल बीत चुका है। क्या आप सोचते हैं कि आपने जिंदर महल को टाइटल शॉट देकर हमारी जगह पर ला खड़ा किया है। ऐसा बार-बार कीजिएगा।”
जिंदर महल ने किया जवाबी हमला
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने भी AEW प्रेसिडेंट पर जवाबी हमला किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “ये हुक कौन है?”
खैर आपको याद दिला दें कि WWE में जिंदर महल ने आखिरी मैच सितंबर 2023 में हुए Superstar Spectacle में लड़ा था। वो अगले Raw में करीब साढ़े चार महीनों के बाद इन-रिंग रिटर्न कर रहे होंगे, जहां देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को कड़ी टक्कर दे पाएंगे।
जिंदर महल और टोनी खान के बीच चल रहे इस विवाद पर कई WWE सुपरस्टार्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। रिया रिप्ली और बेली के रूप में 2 नामी सुपरस्टार्स ने इस विवाद को लेकर प्रतिक्रिया दी थी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल
- साधारण खिलाड़ी से कबड्डी का बेताज बादशाह बनने तक; जानिए परदीप नरवाल की कहानी