Khel Now logo
HomeSportsBangladesh Premier LeagueLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

टॉप सात बड़े भारतीय क्रिकेटर्स जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह

Sawan has been writing about multiple sports like Kabaddi, Cricket, Badminton and others since 2017.
Published at :February 29, 2024 at 10:01 PM
Modified at :February 29, 2024 at 10:01 PM
टॉप सात बड़े भारतीय क्रिकेटर्स जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं मिली जगह

इन भारतीय क्रिकेटर्स को बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है।

बीसीसीआई (BCCI) की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया गया और इस बार कई चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं। बोर्ड ने तेज गेंदबाजों के लिए एक नया कॉन्ट्रैक्ट निकाला है। बीसीसीआई ने इस बार फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का भी ऐलान किया है, जिसमें कई युवा गेंदबाजों को शामिल किया गया है। फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में आकाशदीप, विजयकुमार व्यस्क, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को शामिल किया गया है।

कई सारे नए खिलाड़ियों को इस बार कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिली है। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे समेत कई क्रिकेटर हैं जिन्हें पहली बार बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। वहीं कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे जिन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ी इसका हिस्सा हैं।

1. ईशान किशन

Ishan Kishan
Ishan Kishan. (Image Source: AFP)

डोमेस्टिक क्रिकेट में नहीं खेलने की वजह से हुए विवाद के बाद ईशान किशन को कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं दी गई है। दरअसल इशान किशन जब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, तब उन्होंने रणजी मैचों में नहीं खेला था। बीसीसीआई ने इसी वजह से साफ निर्देश दिया था कि जो खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हैं और उन्हें इंजरी नहीं है वो अपनी स्टेट टीम के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेलें। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन ने झारखंड के लिए रणजी का एक भी मैच नहीं खेला।

यही वजह रही कि उन्हें कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया है। ईशान किशन भारत की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वो साउथ अफ्रीका टूर पर भी गए थे लेकिन वहां से बीच में ही वापस आने के बाद से उन्होंने रणजी मैचों में नहीं खेला। बीसीसीआई के आदेश के बावजूद उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला और सीधे डीवाई पाटिल टी20 कप में खेलते नजर आए।

2. श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer. (Image Source: ICC)

श्रेयस अय्यर की भी कहानी इशान किशन के जैसी ही है। वो इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि पहले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। टीम से रिलीज किए जाने के बावजूद श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए रणजी का एक भी मैच नहीं खेला था। उन्होंने इंजरी का हवाला देकर क्वार्टरफाइनल मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद एनसीए ने कहा था कि अय्यर फिट थे। शायद यही वजह है कि बीसीसीआई ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया है।

3. चेतेश्वर पुजारा

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara. (Image Source: PTI)

भारतीय टेस्ट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा को भी इस बार बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है। इसका मतलब ये है कि सेलेक्टर्स शायद अब पुजारा की तरफ नहीं देख रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था और इसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं। 2022-23 के सीजन में पुजारा ग्रेड बी में थे लेकिन इस बार उन्हें बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है। युवा खिलाड़ियों के आने की वजह से उनकी वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है।

4. उमेश यादव

Umesh Yadav
Umesh Yadav. (Image Source: ICC)

दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव को भी इस बार कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया है। मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, मुकेश कुमार समेत अन्य गेंदबाजों के आने की वजह से उमेश यादव का चयन इंडियन टीम में अब नहीं किया जाता है। इसी वजह से बीसीसीआई ने अगले सीजन के कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें शामिल नहीं किया है। उन्होंने भी अपना आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेला था और इसके बाद से ही बाहर चल रहे हैं। उमेश यादव ने अपने करियर में भारत के लिए 57 टेस्ट मैचों में 170 विकेट लिए।

5. शिखर धवन

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan. (Image Source: BCCI)

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 2022-23 के सीजन के लिए ग्रेड सी के कॉन्ट्रैक्ट में थे लेकिन इस बार उन्हें कोई भी कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है। धवन लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। हालांकि इस टूर के बाद उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। शुभमन गिल और इशान किशन के आने की वजह से शिखर धवन ने टीम में अपनी जगह गंवा दी। उन्हें एशियन गेम्स तक के लिए भी नहीं सेलेक्ट किया गया था। धवन ने अपने करियर के दौरान 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया।

6. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal. (Image Source: Twitter)

युजवेंद्र चहल एक समय में भारत के सबसे प्रमुख स्पिनर हुआ करते थे लेकिन अब उन्हें लगातार नजरंदाज किया जा रहा है। हालत ये है कि अब उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर कर दिया गया है। चहल ने भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2023 में कोई वनडे मुकाबला खेला था। वहीं अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल उन्होंने अगस्त 2023 में खेला था। एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी। उनकी बजाय टीम में रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को मौका दिया गया। अब ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स उनसे आगे बढ़ चुके हैं और इसी वजह से उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली।

7. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda
Deepak Hooda. (Image Source: Twitter)

दीपक हुड्डा ने 2022 में आयरलैंड टूर पर शतक लगाकर काफी प्रभावित किया था। ऐसा लग रहा था कि उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन पिछले एक साल से वो टीम से बाहर चल रहे हैं। हुड्डा ने आखिरी बार फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने पिछले साल 6 टी20 मैच खेले थे लेकिन सिर्फ 66 रन ही बना सके थे। शायद यही वजह है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिली और अब कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला है।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Sawan Gupta
Sawan Gupta

Sawan Gupta is a passionate sports enthusiast with a strong interest in cricket, hockey, badminton, and kabaddi. He supports RCB in the IPL and UP Yoddhas in the PKL, and admires PV Sindhu and Virat Kohli. Since 2017, Sawan has been writing sports articles, covering major events like the Pro Kabaddi League, Asian Games, Olympics, and various cricket tournaments.

Latest News
Advertisement