IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, ओपनिंग मैच में CSK और RCB के बीच होगी भिड़ंत

17 दिनों के अंदर कुल 21 मैच खेले जाएंगे।
गुरुवार को बीसीसीआई ने आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। हालांकि, लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए गवर्निंग काउंसिल ने फिलहाल शुरुआती 17 दिनों का शेड्यूल ही जारी किया है। इस मिनी शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा।
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में 9वीं बार सीजन का उद्घाटन मुकाबला खेलने जा रही है। आईपीएल 2024 के शेड्यूल के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स अपना शुरुआती दो घरेलू मुकाबला विशाखापट्टनम में खेलेगी। क्योंकि वीमंस प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है और उस मुकाबले के समाप्त होने के बाद पिच और ग्राउंड को पुरुष क्रिकेट के अनुरूप बनाने में कुछ दिनों का समय लगेगा।
IPL 2024 के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल:
- 22 मार्च – CSK vs RCB, चेन्नई
- 23 मार्च – PBKS vs DC, मोहाली
- 23 मार्च – KKR vs SRH – कोलकाता
- 24 मार्च – RR vs LSG, जयपुर
- 24 मार्च – GT vs MI, अहमदाबाद
- 25 मार्च – RCB vs PBKS, बेंगलुरु
- 26 मार्च – CSK vs GT, चेन्नई
- 27 मार्च – SRH vs MI, हैदराबाद
- 28 मार्च – RR vs DC, जयपुर
- 29 मार्च – RCB vs KKR, बेंगलुरु
- 30 मार्च – LSG vs PBKS, लखनऊ
- 31 मार्च – GT vs SRH, अहमदाबाद
- 31 मार्च – DC vs CSK, विशाखापत्तनम
- 1 अप्रैल – MI vs RR, मुंबई
- 2 अप्रैल – RCB vs LSG, बेंगलुरु
- 3 अप्रैल – DC vs KKR, विशाखापत्तनम
- 4 अप्रैल – GT vs PBKS, अहमदाबाद
- 5 अप्रैल – SRH vs CSK, हैदराबाद
- 6 अप्रैल – RR vs RCB, जयपुर
- 7 अप्रैल – MI vs DC, मुंबई
- 7 अप्रैल – LSG vs GT, लखनऊ
गौरतलब हो कि, पिछले महीने ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल ने यह साफ कर दिया था कि आईपीएल 2024 के सभी मुकाबले भारतीय सरजमीं पर ही खेले जायेंगे। हालांकि, फिलहाल गवर्निंग काउंसिल ने शुरुआती 17 दिनों के 21 मैचों की सूची जारी की है, लेकिन लोकसभा चुनाव की सूची जारी होते ही बाकी बचे हुए दिनों के मैचों के शेड्यूल भी जारी कर दिए जाएंगे।
पहले हफ्ते में खेले जाएंगे दो डबल हेडर
बीसीसीआई ने गुरूवार को अपनी विज्ञप्ति में बताया कि दो सप्ताह की अवधि के दौरान 10 शहरों में 21 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच हर एक टीम कम से कम और अधिक से अधिक 5 मुकाबले खेलेगी। इसके अलावा, पहले वीकेंड में दो डबल हेडर मुकाबले होंगे। शनिवार 23 मार्च को दोपहर में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स और शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जबकि रविवार 24 मार्च को दोपहर में राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स और शाम को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मुकाबला खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी कि, बोर्ड आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करेगा। चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद बीसीसीआई दो सप्ताह के मैचों की समीक्षा करेगा और फिर स्थानीय अधिकारियों के साथ बातचीत करके आईपीएल 2024 के बाकी बचे हुए सीजन के मैचों का शेड्यूल जारी करेगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम