Rohit Sharma पांचवें टेस्ट में हासिल करेंगे बड़ा मुकाम, एक छक्का जड़ते ही ऐसा करने वाले बन जाएंगे पहले भारतीय बल्लेबाज
रोहित शर्मा से पहले ये कारनामा केवल बेन स्टोक्स ने किया है।
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया है। जैसा की आप जानते होंगे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से धूल चटाकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा किया था।
भारत ने भले ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीती, लेकिन इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा। रोहित ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में से राजकोट टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाया। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान बल्ले से कुछ अहम योगदान नहीं दिया। अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाना है, ये टेस्ट कप्तान रोहित के लिए काफी अहम है। बता दें ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा सीरीज के आखिरी टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे, जोकि अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।
ऐसा करते ही Rohit Sharma हासिल करेंगे बड़ा मुकाम
बता दें कप्तान रोहित शर्मा पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ महज एक छक्का लगाते ही एक खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे। दरअसल, रोहित एक छक्का लगाते ही WTC में 50 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और ओवरऑल दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। 36 साल के रोहित ने अभी तक 31 मैच खेलते हुए 49 छक्के लगाए हैं और अब वह एक कदम दूर हैं इस मुकाम को छुने से। बता दें उनसे पहले ये कारनामा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने किया था, उन्होंने 44 मैच खेलते हुए 78 छक्के लगाए हैं। वहीं, ऋषभ पंत ने 24 मैच खेलते हुए 38 छक्के लगाए।
छह छक्के लगाते ही रोहित शर्मा बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस रिकॉर्ड के अलावा रोहित शर्मा के निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड भी है। दरअसल, रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 594 छक्के लगाए हैं। अब छह और छक्के लगाते ही रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 छक्के लगाने वाले विश्व क्रिकेट के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल है, जिनके नाम 553 छक्के हैं। रोहित ने हाल ही में गेल को इस मामले में पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात