Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

Asia Cup 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs PAK फाइनल के बाद

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :September 29, 2025 at 2:48 PM
Modified at :September 29, 2025 at 3:20 PM
Asia Cup 2025 final, India vs Pakistan, Suryakumar Yadav, Salman Agha

टीम इंडिया ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता।

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। इस रोमांचक टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और दूसरी बार एशिया कप टी20 चैंपियन बनी।

इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन दमदार रहा। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और बाकी बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्कोर दिए, वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने विरोधी टीमों को जूझने पर मजबूर किया।

फाइनल मैच में तिलक वर्मा ने मुश्किल परिस्थितियों में 69* रनों की शानदार पारी खेली और भारत को जिताते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने, जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा (7 मैचों में 314 रन) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला।

Asia Cup 2025: सबसे ज्यादा रन

Abhishek Sharma, India T20I, Asia Cup, Asia Cup 2025
Abhishek Sharma. (Image Source: ACC)

एशिया कप 2025 में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दबदबा कायम रखा। भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 7 मैचों में 314 रन बनाकर इस सूची में पहला स्थान हासिल किया।

वहीं उनके बाद श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (261 रन) दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान (217 रन), भारत के तिलक वर्मा (213 रन) और पाकिस्तान के फखर जमान (181 रन) इस सूची में क्रमशः तीसरे से पांचवें स्थान पर रहे।

Asia Cup 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज-

  • अभिषेक शर्मा (IND) – 314 रन
  • पथुम निसंका (SL) – 261 रन
  • साहिबजादा फरहान (PAK) – 217 रन
  • तिलक वर्मा (IND) – 213 रन
  • फखर जमान (PAK) – 181 रन

Asia Cup 2025: सबसे ज्यादा विकेट

Kuldeep Yadav, Suryakumar Yadav, Asia Cup 2025
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – SEPTEMBER 26: Kuldeep Yadav (R) of India celebrates with Suryakumar Yadav of India after dismissing Charith Asalanka of Sri Lanka during the Asia Cup match between India and Sri Lanka at Dubai International Stadium on September 26, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी के मोर्चे पर भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला। अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने 7 मैचों में 17 विकेट चटकाकर पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।

वहीं उनके बाद, पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी (10 विकेट) दूसरे स्थान पर, यूएई के जुनैद सिद्दीकी (9 विकेट), बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (9 विकेट) और पाकिस्तान के हारिस रऊफ (9 विकेट) भी इस सूची में शामिल रहे।

Asia Cup 2025 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

  • कुलदीप यादव (IND) – 17 विकेट
  • शाहीन अफरीदी (PAK) – 10 विकेट
  • जुनैद सिद्दीकी (UAE) – 9 विकेट
  • मुस्तफिजुर रहमान (BAN) – 9 विकेट
  • हारिस रऊफ (PAK) – 9 विकेट

एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?

भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (314 रन) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए।

एशिया कप 2025 में किसने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए?

कुलदीप यादव (17 विकेट) ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लिए।

एशिया कप 2025 का खिताब किसने जीता?

भारत ने पाकिस्तान को रौंद कर एशिया कप 2025 का खिताब जीता।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement