Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

AUS vs OMN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 10, ICC T20 World Cup 2024

Published at :June 5, 2024 at 8:10 PM
Modified at :June 5, 2024 at 8:10 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


AUS vs OMN के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का दसवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और ओमान (AUS vs OMN) के बीच 06 जून को भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से बारबाडोस स्थित ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। यदि आप AUS vs OMN मुकाबले में Dream11 पर टीम बनाकर बड़ी रकम जीतना चाहते हैं तो यहां दिए गए सुझाव आपके लिए बहुत ही काम आएंगे।

AUS vs OMN: मैच डिटेल्स

मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दसवां मैच

मैच की तारीख: 06 जून 2024 (गुरूवार)

समय: भारतीय समयानुसार सुबह 06:00 बजे से

स्थान: केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस

AUS vs OMN पिच रिपोर्ट

केंसिंग्टन ओवल की पिच स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल है, जिसमें अच्छा-खासा टर्न मौजूद रहता है। हालांकि, गेंदबाजों के लिए चिंता की एकमात्र बात यह है कि यहाँ की बाउंड्री छोटी और स्क्वायर है। इसीलिए, यह बल्लेबाजी के लिहाज से भी शानदार साबित होगी।

AUS vs OMN फैंटेसी टिप्स

ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल किसी भी Dream11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, आप अपनी टीम में मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।

दूसरी ओर ओमान की ओर से ज़ीशान मक़सूद, आकिब इलियास, मेहरान खान और अयान खान जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप नसीम खुशी, कलीमुल्लाह और बिलाल खान जैसे खिलाड़ियों को भी अपनी Dream11 टीम में रख सकते हैं।

AUS vs OMN: संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।

ओमान संभावित प्लेइंग 11: कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेट कीपर), आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, खालिद कैल, अयान खान, मोहम्मद नदीम, मेहरान खान, शकील अहमद, कलीमुल्लाह, बिलाल खान।

AUS vs OMN मैच की Dream11 (Team 1):

AUS vs OMN T20WC 2024 Dream11 Team 1
AUS vs OMN T20WC 2024 Dream11 Team 1

विकेटकीपर – Josh Inglis

बल्लेबाज – David Warner, Mitchell Marsh, Travis Head, Kashyap Prajapati

ऑलराउंडर – Glenn Maxwell, Mehran Khan, Zeeshan Maqsood, Aqib Ilyas

गेंदबाज – Mitchell Starc, Josh Hazlewood

कप्तान की पहली पसंद: Travis Head || कप्तान की दूसरी पसंद: Mitchell Starc

उप-कप्तान पहली पसंद: David Warner || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Josh Hazlewood

AUS vs OMN मैच की Dream11 (Team 2):

AUS vs OMN T20WC 2024 Dream11 Team 2
AUS vs OMN T20WC 2024 Dream11 Team 2

विकेटकीपर – Josh Inglis

बल्लेबाज – David Warner, Mitchell Marsh, Travis Head

ऑलराउंडर – Glenn Maxwell, Mehran Khan, Zeeshan Maqsood, Aqib Ilyas, Ayaan Khan

गेंदबाज – Mitchell Starc, Adam Zampa

कप्तान की पहली पसंद: Mitchell Marsh || कप्तान की दूसरी पसंद: Josh Inglis

उप-कप्तान पहली पसंद: Glenn Maxwell || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Zeeshan Maqsood

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement