Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

Nishant has been part of Khel Now since November 2024, covering Cricket and Kabaddi on the Hindi desk.
Published at :February 4, 2025 at 1:57 PM
Modified at :February 4, 2025 at 1:57 PM
Post Featured

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दो भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं।

1998 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के नाम से पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से अभी तक आठ बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने दो – दो बार टूर्नामेंट पर कब्जा किया है, वहीं दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान ने एक-एक बार खिताब जीता है।

चैंपियंस ट्रॉफी में अगर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाजों का नाम शामिल है और पहले स्थान पर पूर्व भारतीय ओपनर मौजूद हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

10. बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) – 1 शतक

Ben Stokes
Ben Stokes. (Image Source: ECB/Twitter)

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच में एक शतक की मदद से 184 रन बनाये हैं। स्टोक्स ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 109 गेंदों में 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया था।

9. शहरयार नफीस (बांग्लादेश) – 1 शतक

बांग्लादेश के पूर्व ओपनर शहरयार नफीस ने चैंपियंस ट्रॉफी के तीन मैच में एक शतक की मदद से 166 रन बनाये हैं। नफीस ने 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 161 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी और टीम की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

8. शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया) – 2 शतक

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में दो शतक की मदद से 453 रन बनाये हैं। 2009 में वॉटसन ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 132 गेंदों में 136 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उसके बाद फाइनल में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 गेंदों में 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

7. मार्कस ट्रेस्कोथिक (इंग्लैंड) – 2 शतक

इंग्लैंड के पूर्व ओपनर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने चैंपियंस ट्रॉफी के 8 मैचों में दो शतक की मदद से 421 रन बनाये थे। 2002 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ ट्रेस्कोथिक ने 102 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली थी और उसके बाद 2004 के फाइनल में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी लेकिन इंग्लैंड को उस मैच में दो विकेट से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा था।

6. उपुल थरंगा (श्रीलंका) – 2 शतक

श्रीलंका के पूर्व ओपनर उपुल थरंगा ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैचों में दो शतक की मदद से 377 रन बनाये थे। 2006 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ थरंगा ने 130 गेंदों में 110 रनों की शतकीय पारी खेली थी और 2006 में ही उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 129 गेंदों में 105 रन बनाये थे।

5. सईद अनवर (पाकिस्तान) – 2 शतक

पाकिस्तान के महान बल्लेबाज सईद अनवर के नाम भी चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक दर्ज हैं। अनवर ने चार मैचों में ही दो शतक की मदद से 289 रन बनाये थे। 2000 में अनवर ने श्रीलंका के खिलाफ 134 गेंदों में 105 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और उसके बाद 2000 के ही सेमीफाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 115 गेंदों में 104 रन बनाये लेकिन उस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था।

4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 3 शतक

Chris Gayle
Chris Gayle. (Image Source: Getty Images)

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी के 17 मैचों में तीन शतक की मदद से सबसे ज्यादा 791 रन बनाये हैं। 2006 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 128 गेंदों में 101 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 गेंदों में 133 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी। 2006 में ही बांग्लादेश के खिलाफ गेल ने 118 गेंदों में नाबाद 104 रन बनाये थे।

3. सौरव गांगुली (भारत) – 3 शतक

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Source: Getty Images)

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सौरव गांगुली के नाम चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैच में तीन शतक के साथ 665 रन दर्ज हैं। गांगुली ने 2000 के आईसीसी नॉकआउट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 गेंदों में मैच जिताने वाली 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 2000 के ही फाइनल में गांगुली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 130 गेंदों में 117 रनों की बढ़िया पारी खेली थी लेकिन उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ 109 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।

2. हर्शल गिब्स (दक्षिण अफ्रीका) – 3 शतक

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हर्शल गिब्स ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में तीन शतक लगाये हैं जिसके लिए उन्होंने 10 मैच खेले। इन 10 मैचों में गिब्स ने 460 रन बनाये थे। गिब्स ने 2002 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में 119 गेंदों में 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन उनके रिटायर्ड हर्ट होने के बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2002 में ही केन्या के खिलाफ गिब्स ने 126 गेंदों में 116 रन ही बनाये थे।

2004 में गिब्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 135 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन उस मैच में दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

1. शिखर धवन (भारत) – 3 शतक

Shikhar Dhawan Top Five Knocks
Shikhar Dhawan. (Image Source: Twitter)

भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 701 रन बनाने वाले शिखर धवन के नाम 10 मैच में सबसे ज्यादा तीन शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। धवन ने 2013 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया था। इसके बाद 2013 में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 107 गेंदों में 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।

2017 में धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Nishant
Nishant

As a sports lover since childhood, Nishant has been writing about sports since 2015, mainly cricket and kabaddi. As a cricket fan, I love writing about interesting stats. Also covered Olympics, Asian Games, Commonwealth Games & Pro Kabaddi League.

Latest News
Advertisement