Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2024 के बीच BCCI और टीम मालिकों के बीच होगा मंथन, अगले सीजन से पहले इन अहम मुद्दों पर लिया जाएगा फैसला

Published at :April 1, 2024 at 6:57 PM
Modified at :April 1, 2024 at 6:57 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


Advertisement

सभी आईपीएल टीमों के मालिक 16 अप्रैल को लीग के भविष्य पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे।

आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। लेकिन बीसीसीआई अभी से ही अगले सीजन के लिए तैयारियां शुरू कर चुका है। हाल ही में यह खबर आई है कि बीसीसीआई के कुछ सदस्य 16 अप्रैल को आईपीएल टीम के मालिकों से मुलाकात करेंगे और अगले सीजन के लिए कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस बैठक में अगले सीजन के मेगा ऑक्शन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हो सकती है।

समाचार वेबसाइट क्रिकबज्ज की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई की तरफ से सभी 10 आईपीएल टीमों के मालिकों को निमंत्रण भेजा गया है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि इस बैठक में मालिकों के साथ फ्रेंचाइजी के सीईओ और ऑपरेशनल टीमें भी शामिल हो सकती हैं। यह बैठक 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित होने वाला है। उसी दिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

बीसीसीआई और टीम मालिकों के बीच इन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हो सकती है चर्चा:

अहमदाबाद में बीसीसीआई और सभी 10 टीमों के मालिकों के बीच आईपीएल 2025 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। अगले सीजन मेगा ऑक्शन भी होने वाला है, तो उससे संबंधित कुछ जरूरी बिंदुओं पर चर्चा अवश्य होगी। उम्मीद यह है कि इस बैठक में मेगा ऑक्शन, प्लेयर रिटेंशन, राइट टू मैच कार्ड, इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा होगी।

गौरतलब हो कि, यह मीटिंग सिर्फ आईपीएल की सभी 10 टीमों के मालिकों के लिए है। इस मीटिंग में उनके साथ बीसीसीआई के कुछ पदाधिकारी जैसे अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के अध्यक्ष अरुण धूमल शामिल रहेंगे। बीसीसीआई की तरफ से टीम मालिकों को जो लेटर भेजा गया है उसे आईपीएल के सीईओ हेमांग अमीन ने भेजा है।

हालांकि, अमीन ने उस लेटर में मीटिंग का एजेंडा नहीं बताया है। लेकिन अचानक आयोजित की गई इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से कई नीतिगत निर्णय लिए जा सकते हैं, जिसमें आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन प्रमुख होगा। इसके अलावा, मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों के रिटेंशन को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। यही इस बैठक का प्रमुख मुद्दा भी हो सकता है, क्योंकि प्लेयर रिटेंशन को लेकर बनाई गई रणनीति पर टीम मालिकों को आपत्ति है।

बीसीसीआई द्वारा मेगा ऑक्शन के लिए बनाए गए प्लेयर रिटेंशन के लिए बनाए गए नियम के अनुसार कोई भी फ्रेंचाइजी अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। इसमें अधिकतम 3 खिलाड़ी भारतीय हो सकते हैं और अधिकतम 2 खिलाड़ी विदेशी हो सकते हैं। लेकिन फ्रेंचाइजी के मालिक चाहते हैं कि रिटेंशन की संख्या बढ़ाई जाए। कुछ टीमों ने यह भी सुझाव दिया है कि अधिकतम 8 खिलाड़ियों को रिटेन करने का नियम बनाया जाए, क्योंकि निरंतरता को बनाए रखने, ब्रांड और फैन बेस के चलते यह आवश्यक है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement