Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE Bad Blood इवेंट में हुए पांच सबसे बढ़िया मैच

Published at :September 5, 2024 at 2:52 PM
Modified at :September 5, 2024 at 2:52 PM
Post Featured

Neeraj Sharma


Bad Blood की 20 साल बाद वापसी हो रही है।

WWE आखिरकार 20 साल लंबे इंतजार के बाद बैड ब्लड (Bad Blood) पे-पर-व्यू इवेंट की वापसी करवाने जा रही है, एक ऐसा इवेंट जिसे खतरनाक एक्शन के लिए पहचाना जाता था। विशेष तौर पर Hell in a Cell इस इवेंट में सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र होते थे। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि ट्रिपल एच (Triple H) शायद एटीट्यूड एरा को दोबारा पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं।

फिलहाल सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच राइवलरी Hell in a Cell मैच की सबसे बड़ी दावेदार है क्योंकि दोनों एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करने के लिए तत्पर हैं। तो चलिए अब तक हुए WWE Bad Blood पे-पर-व्यू इवेंट में हुए पांच सबसे शानदार मुकाबलों पर एक नजर डालते हैं।

5. ट्रिपल एच vs केविन नैश – Bad Blood 2003

WWE Bad Blood 2003 से पूर्व ट्रिपल एच करीब 6 महीनों से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए थे और बैड ब्लड 2003 के मेन इवेंट में उन्हें केविन नैश के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मिक फोली द्वारा गेस्ट रेफरी होना भी इस मुकाबले में चार चांद लगा रहा था।

हालांकि ट्रिपल एच vs केविन नैश की स्टोरीलाइन ज्यादा रोमांचक साबित नहीं हुई, लेकिन Bad Blood में हुआ उनका Hell in a Cell मैच बहुत धमाकेदार एक्शन से सुसज्जित रहा था। सिर पर चेयरशॉट के कारण मुकाबले में खून देखा गया और कई अन्य खतरनाक हथियारों का भी इस्तेमाल हुआ। मगर अंत में ट्रिपल एच ने पिन के जरिए जीत दर्ज कर अपने टाइटल को रिटेन कर लिया था।

4. रैंडी ऑर्टन vs शेल्टन बैंजामिन – Bad Blood 2004

एक समय था जब शेल्टन बैंजामिन अपने लचीलेपन और हार्डकोर रेसलिंग स्किल्स के लिए जाने जाते थे। वो उन रेसलर्स में से एक थे जो फैंस का मनोरंजन करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे। कुछ ऐसा ही Bad Blood 2004 में हुआ, जब बैंजामिन के खिलाफ रैंडी ऑर्टन को अपनी WWE इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप को डिफेंड करना था।

बैड ब्लड इवेंट में दोनों के बीच क्लासिक रेसलिंग मैच देखने को मिला। बताते चलें कि उस समय तक बतिस्ता और ऑर्टन इवॉल्यूशन से बाहर हो चुके थे। बैंजामिन vs ऑर्टन मैच में रिक फ्लेयर ने दखल देकर अंत में रैंडी ऑर्टन को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की थी।

3. शॉन माइकल्स vs रिक फ्लेयर – Bad Blood 2003

रेसलिंग इंडस्ट्री के 2 दिग्गज, शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर की भिड़ंत बैड ब्लड 2003 में हुई। मैच होने से कुछ दिन पहले एक प्रोमो के दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बेहतर रेसलर होने का दावा कर इस मैच के प्रति लोगों का उत्साह बढ़ा दिया था। इस मैच में फ्लेयर का साथ देने के लिए रैंडी ऑर्टन ने दखल देना चाहा, लेकिन माइकल्स ने उनपर अटैक कर दिया था।

बता दें इस मैच का अंत भी बेहद’ रोमांचक रहा क्योंकि रेफरी के डाउन होने के बाद ऑर्टन ने स्टील चेयर से माइकल्स पर हमला कर दिया था, जिससे फ्लेयर जीत दर्ज करने में सफल हुए थे।

2. ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स – Bad Blood 2004

मई 2004 में एक मैच के दौरान शॉन माइकल्स ने ट्रिपल एच पर पीछे से हमला कर दिया था, वहीं से ट्रिपल एच vs शॉन माइकल्स सिंगल्स फ्यूड को तूल मिला। उसके कुछ हफ्तों बाद ही Bad Blood 2004 में दोनों का Hell in a Cell मैच में आमना-सामना हुआ।

यह मैच 47 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें पूरे WWE यूनिवर्स को अहसास हुआ कि दो दोस्त कैसे जानी दुश्मन भी बन सकते हैं। स्टील स्टेप्स से लेकर लैडर, चेयर समेत कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल हुआ, लेकिन अंत में ट्रिपल एच ने माइकल्स को पेडिग्री लगाने के बाद पिन किया और एक यादगार जीत अपने नाम की।

1. द अंडरटेकर vs शॉन माइकल्स – Bad Blood 1997

WWE के इतिहास में सबसे पहला Hell in a Cell Bad Blood 1997 में ही हुआ था, जिसमें द अंडरटेकर और शॉन माइकल्स की आइकॉनिक भिड़ंत हुई। इस भिड़ंत के विजेता को Survivor Series 1997 में WWE चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था और रिंग में जो हुआ, उसे शायद दशकों तक भुलाया नहीं जा सकेगा।

माइकल्स का चेहरे केज से टकराने के कारण खून से लथपथ हो चुका था। ये वही मैच था जिसमें केन कैरेक्टर का डेब्यू हुआ था। करीब आधे घंटे तक चले इस मैच के अंत में माइकल्स ने द अंडरटेकर को पिन करके ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement