Cody Rhodes ने द रॉक को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा, WWE WrestleMania 40 के बाद दी थी ये खास चीज

(Courtesy : WWE)
रेसलमेनिया में अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप जीतने के बाद कोडी को रॉक ने रॉ पर एक खुफिया चीज दी थी।
कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने WrestleMania 40 नाइट 2 के मेन इवेंट में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी। जब WrestleMania 40 से अगले Raw एपिसोड में कोडी रोड्स अपनी जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आए तब द रॉक ने उनके सैगमेंट में दखल दिया था।
द रॉक, मुहम्मद अली की चैंपियनशिप बेल्ट के साथ बाहर आए और द अमेरिकन नाइटमेयर को चुनौती दी कि जब वो वापस आएंगे तब रोड्स को जरूर चैलेंज करेंगे। रिंग से बाहर जाते समय द रॉक ने कोडी रोड्स के हाथों में कुछ चीज पकड़ाई थी और अब रोड्स ने खुद इस बात पर बहुत बड़ा खुलासा किया है।
Cody Rhodes ने द रॉक द्वारा उन्हें दिए गए चीज का किया खुलासा
WWE के मौजूदा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन कोडी रोड्स ने Busted Open Radio पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए बताया, “वो कोई डॉलर का नोट नहीं था, ये चीज उससे कहीं ज्यादा महंगी थी। मैंने द रॉक और सेवन बक्स टीम को ‘ऑलिव ब्रांच’ देकर उनके साथ संबंधों को सामान्य करने का प्रयास किया क्योंकि मैं उनकी उपलब्धियों का बहुत सम्मान करता हूं। उन्होंने टेबल को इसलिए सेट किया है कि मैं उस पर बैठ कर खा सकूं।
द रॉक को महसूस नहीं हुआ कि मैं उनके साथ संबंधों को बेहतर करना चाहता था, इसलिए उन्होंने मेरे गिफ्ट को वापस लौटा दिया। मैं सच कहूं तो मैंने द रॉक की ओर से ऐसा होने की उम्मीद नहीं की थी। ट्रिपल एच ने कहा कि ये सब इन लोगों के लिए कोई मजा नहीं है, वो केवल आपको निशाना बनाने आ रहे हैं। आपको उसके लिए तैयार रहना होगा या फिर नहीं।”
Cody Rhodes का अगला मैच किससे होगा?
कोडी रोड्स ने WWE Backlash 2024 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। मगर अब सऊदी अरब में होने वाला King and Queen of the Ring पे-पर-व्यू इवेंट धमाल मचाने के लिए तैयार है। कुछ दिन पहले मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल ने द अमेरिकन नाइटमेयर के सामने चैलेंज रखा था।
SmackDown के हालिया एपिसोड में दोनों का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें तय किया गया कि उनके मैच में केवल रोड्स की अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग 11, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- IND vs ENG: Virat Kohli पहले वनडे से क्यों हुए बाहर? रोहित शर्मा ने बताया बड़ा कारण
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- WWE Royal Rumble 2025 Results: जे उसो ने कटाया रेसलमेनिया 41 का टिकट, कोडी रोड्स का राज कायम
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज