Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में लगाया है सबसे तेज अर्धशतक

Published at :June 25, 2024 at 2:24 PM
Modified at :June 25, 2024 at 2:24 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


टी20 वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट स्थित डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ा। यह भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक रहा।

इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने 41 गेंद पर 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली जो किसी भी कप्तान द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी है। इतना ही नहीं, यह भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई दूसरी सबसे बड़ी पारी भी है। हालांकि, इन सबके बावजूद रोहित टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज नहीं बन सके। आइए, यहाँ हम आपको टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।

5. सूर्यकुमार यादव – 23 गेंदें:

Suryakumar Yadav India T20I
Suryakumar Yadav. (Image Source: BCCI)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था, जो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में भारत की ओर से पांचवां सबसे तेज अर्धशतक है। उस मैच में उन्होंने 25 गेंदों पर 61* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और भारत को 71 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली थी।

4. युवराज सिंह – 20 गेंदें

आईसीसी टी20 वर्ल्ड के पहले संस्करण यानी 2007 के सेमीफाइनल में युवराज सिंह ने 30 गेंदों पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। इस मैच में युवराज के ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने 188/5 का स्कोर बनाया और 13 रनों से जीत हासिल करके फाइनल में जगह पक्की की थी।

3. रोहित शर्मा – 19 गेंदें

Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: ICC)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए मुकाबले में 41 गेंदों 7 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 19 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है।

2. केएल राहुल – 18 गेंदें

KL Rahul
KL Rahul. (Image Source: AFP)

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर केएल राहुल का नाम आता है। राहुल ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था। उन्होंने उसे मुकाबले में 19 गेंदों पर 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी और अपनी टीम को आसान जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

1. युवराज सिंह – 12 गेंदें

Yuvraj Singh celebrates his 12-ball fifty against England

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में युवराज सिंह का नाम पहले स्थान पर आता है। उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो टी20 वर्ल्ड कप में किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक भी है।

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मुकाबले में 16 गेंदों पर 3 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने मात्र 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement