T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज की फ्लॉप-11
T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज के दौरान विराट कोहली ने केवल 5 रन बनाए।
कैरेबियाई आइलैंड्स और यूनाइटेड स्टेट्स की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) का ग्रुप राउंड खत्म हो चुका है। इस लीग में 20 टीमों की रेस अब अंतिम-8 में जा पहुंची है। 19 जून से सुपर-8 राउंड शुरू होने जा रहा है। इस दूसरे राउंड के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं और टॉप-4 में जगह बनाने की जोर अजमाइश करेंगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड में 40 मैच खेले गए। इस सफर के दौरान कईं खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने जलवा बिखेरा। ऐसे कई नाम रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया, लेकिन इस पहले राउंड के दौरान कुछ ऐसे बड़े नाम रहे, जो बुरी तरह से फ्लॉप भी रहे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम नजर डालते हैं, T20 World Cup 2024 के ग्रुप स्टेज की फ्लॉप-11 के ऊपर।
1. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में बड़ा नाम हैं, लेकिन वो इस टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में सुपर फ्लॉप रहे। क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन काफी फिका रहा और वो इस दौरान 4 मैच में सिर्फ 12 की मामूली औसत और 100 से भी कम की स्ट्राइक रेट से 48 रन ही बना सके।
2. विराट कोहली (भारत)
इस टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सरप्राइजिंग फॉर्म भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की रही है। वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ी रन मशीन बन चुके विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में पूरी तरह से खामोश रहा। उन्हें इस दौरान एक-एक रन के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया। विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के 3 मैच में 2 से भी कम की औसत से महज 5 रन बना सके।
3. फखर जमान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का इस वर्ल्ड कप में लचर प्रदर्शन रहा, जहां वो पहले ही राउंड में बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के लिए उनके अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान की फॉर्म भी काफी खराब रही। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को जूझते हुए देखा गया, जो ग्रुप राउंड के 4 मैच में 8.25 की औसत से सिर्फ 33 रन बना सके।
4. उस्मान खान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम में इस बड़े इवेंट के लिए बल्लेबाज उस्मान खान को पूरा मौका मिला। उस्मान खान से वर्ल्ड कप में अच्छी खासी उम्मीदें थी, लेकिन इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से निराश किया। उस्मान खान की बात करें तो इस वर्ल्ड कप में वो ग्रुप दौर में चारों ही मैच खेले लेकिन वो 4 मैच में 5 की मामूली औसत से सिर्फ 20 रन बना सके।
5. रोवमैन पॉवेल (कप्तान, वेस्टइंडीज)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबान टीम वेस्टइंडीज को इस वर्ल्ड कप का दावेदार माना जा रहा है। ये टीम पहले राउंड में काफी शानदार खेली, लेकिन उनकी टीम के लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल के प्रदर्शन ने हैरान किया है। विंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप के पहले राउंड में 4 मैच में सिर्फ 16.25 की औसत से 65 रन बनाए।
6. शादाब खान (पाकिस्तान)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान से वेस्टइंडीज की पिच पर अच्छी उम्मीदें थी। शादाब खान ना तो गेंद और ना ही बल्ले से कोई कमाल कर सके। उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरी तरह से निराश किया है। शादाब खान की बात करें तो उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 4 मैच में 14.66 की औसत से सिर्फ 44 रन बनाए। तो वहीं गेंदबाजी की बात करें तो यहां उन्हें ज्यादा मौका हाथ नहीं लगा और 1 मैच ही ही गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं ले सके।
7. मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इस टी20 वर्ल्ड कप में काफी क्लोस मैच अपने नाम किए हैं और वो चारों ही मैच जीतकर टॉप पर रही, लेकिन उनकी टीम के कईं प्लेयर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन ने ग्रुप राउंड में भले ही रन कम खर्च किए हैं, लेकिन विकेट लेने के मामले में वो काफी पीछे रहे। उन्होंने 4 मैच में 4.48 की इकोनॉमी से रन देकर सिर्फ 2 विकेट अपने नाम कर सके।
8. मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड)
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सेंटनर एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को कभी गेंदबाजी तो कभी बल्लेबाजी से हमेशा की फायदा कराया है। मिचेल सेंटनर को यहां की पिच उनके मुफिद मिली थी, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सेंटनर अपनी फिरकी से इस पूरे वर्ल्ड कप में खेले 4 मैच में 4 विकेट ही ले सके।
9. मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का लोहा पूरा क्रिकेट जगत मानता है। इस गेंदबाज को बड़े मैच और बड़े टूर्नामेंट्स का गेंदबाज माना जाता है, लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप राउंड में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। मिचेल स्टार्क ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 3 मैच में सिर्फ 2 विकेट निकाले और वो 8.80 की औसत से रन खर्च करते रहे।
10. क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों में क्रिस जॉर्डन वो नाम है, जिसे इस फॉर्मेट में सबसे चालाक गेंदबाज माना जाता है। क्रिस जॉर्डन सालों से इस फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं, लेकिन जॉर्डन इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने इस बार ग्रुप राउंड में खेले 3 मैच में 10.87 की काफी खराब इकोनॉमी से 3 विकेट ही ले सके।
11. शाहीन शाह अफरीदी (पाकिस्तान)
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गिनती इस वक्त सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में की जाती है। शाहीन ने अपनी गेंदबाजी से प्रभाव भी छोड़ा है, लेकिन ये पाकिस्तानी बाएं हाथ का पेसर इस वर्ल्ड कप में अपने नाम के अनुरूप खेल नहीं दिखा सका। शाहीन ने इस वर्ल्ड कप में खेले 4 मैचों में 5 विकेट ही हासिल किए।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक