आईएसएल में कोलकाता डर्बी देखने के लिए उत्साहित हैं बाईचुंग भूटिया
इंडिया के पूर्व कप्तान को लगता है कि ईस्ट बंगाल देश की नंबर-1 लीग में खेलने के लिए तैयार है।
ईस्ट बंगाल के पूर्व कप्तान और भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज बाईचुंग भूटिया का मानना है कि उनका पुराना क्लब इस साल इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने के लिए तैयार हैं।
क्लब ने हाल ही में श्री सीमेंट को अपना नया स्पॉन्सर चुना है और वह आईएसएल के लिए तैयार हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बात का ऐलान किया कि सभी परेशानियों का हल निकाल लिया गया है और अब वह कोलकाता स्थित क्लब लीग में खेलने के लिए तैयार है। इससे पहले मोहन बागान, एटीके के साथ मर्जर करने के कारण पहले ही आईएसएल का हिस्सा बन चुका हैं।
बाईचुंग भूटिया ने आईएएनएस से कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि ईस्ट बंगाल को आखिरकार इंवेस्टर मिल गया है और उम्मीद है कि वे इस साल आईएसएल में खेलेंगे। मैं फैंस के लिए खुश हूं क्योंकि उनका क्लब अब भारत की टॉप लीग में खेलेगा। ईस्ट बंगाल ने पहले ही काफी खिलाड़ियों को साइन कर लिया और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।"
खिलाड़ियों का के अलावा ईस्ट बंगाल फिलहाल स्पेन के मारियो रिवेरा से टीम के हेड कोच बनाने को लेकर बात कर रहे हैं जो पहले ही टीम को 2018-19 में चैंपियन बना चुके हैं। बाकी फैंस की तरह बाईचुंग भी आईएसएल में कोलकाता डर्बी का मैच देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।
बाईचुंग भूटिया ने कहा, "मैं आईएसएल में कोलकाता डर्बी देखने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं पूरे भरोसा के साथ कहता हूं कि मोहन बागान और ईस्ट बंगाल आईएसएल का चार्म बढ़ा देंगे और टूर्नामेंट का स्तर भी आगे बढ़ेगा।"
पूर्व स्ट्राइकर ने क्लब के आधिकारियों को सलाह देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि क्लब अब अपने पिछले अनुभवों से काफी कुछ सीख चुका है और उम्मीद है कि वो अब और परिपक्व हो जाएंगे। आईलीग भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेगा। वहां के क्लब भी कुछ वर्षों में आईएसएल के लिए क्वॉलीफाई कर पाएंगे और लीग में परमोशन एंव रेलिगेशन शुरू होगा।"
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार