Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

कोरोना वायरस के कारण इंडियन टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा

Published at :March 30, 2020 at 2:51 AM
Modified at :March 30, 2020 at 2:51 AM
Post Featured Image

Gagan


टीम के असिस्टेंट कोच ने वायरस के चलते जारी ब्रेक के कारण नाराजगी जताई।

इंडिया इस साल नवंबर में फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि, टूर्नामेंट के आयोजक फिलहाल देश में कोरोना वायरस के प्रभाव पर नजर बनाए हुए है।

भरतीय महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस का मानना है कि मौजूदा स्थिति के कारण टूर्नामेंट के लिए की जा रही तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। ​फिलहाल, टीम की सभी लड़कियों को अपने-अपने घर भेज दिया है।

इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को पर्सनल प्लैन दिया गया है जिसे उन्हें फॉलो करना है ताकि वे ज्यादा सुस्त न हो जाएं और घर में भी अपनी ट्रेनिंग जारी रखें। एम्ब्रोस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "जब आप एक टीम गेम खेलते हैं तो अकेले रहकर ट्रेनिंग करना उतना कारगर साबित नहीं होता।"

एम्ब्रोस ने कहा, "यह खिलाड़ियों की फिटनेस बनाने में मदद करेगा, लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए हमें सभी लड़कियां एकसाथ चाहिए। अगर टूर्नामेंट नवंबर में ही आयोजित कराया जाता है इस ब्रेक से हमारी तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।"

इंडियन टीम को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए मार्च में स्लोवेनिया और स्वीडन के दौरे पर जाना था, लेकिन दुनिया में तेजी से फैल रही महामारी के कारण दौरा स्थिगित कर दिया गया और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए।

एम्ब्रोस ने कहा, "विभिन्न देशों के खिलाफ खेलना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। होस्ट टीमों के अलावा हमें जापान और अन्य टीमों के खिलाफ भी खेलना था। यह हमारे लिए अच्छा हातो क्योंकि हम लय में थे।"

इससे पहले, इंडिया ने फरवरी में एक मैच खेला था जिसमें उसने रोमानिया को 1-0 के करीबी अंतर से मात दी थी। वर्ल्ड कप इस साल 2 से 21 नवंबर तक इंडिया में खेला जाना है।

Latest News
Advertisement