कोरोना वायरस के कारण इंडियन टीम की तैयारियों को बड़ा झटका लगा
टीम के असिस्टेंट कोच ने वायरस के चलते जारी ब्रेक के कारण नाराजगी जताई।
इंडिया इस साल नवंबर में फीफा अंडर-17 वुमेन्स वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हालांकि, टूर्नामेंट के आयोजक फिलहाल देश में कोरोना वायरस के प्रभाव पर नजर बनाए हुए है।
भरतीय महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस का मानना है कि मौजूदा स्थिति के कारण टूर्नामेंट के लिए की जा रही तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल, टीम की सभी लड़कियों को अपने-अपने घर भेज दिया है।
इसके अलावा, सभी खिलाड़ियों को पर्सनल प्लैन दिया गया है जिसे उन्हें फॉलो करना है ताकि वे ज्यादा सुस्त न हो जाएं और घर में भी अपनी ट्रेनिंग जारी रखें। एम्ब्रोस ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "जब आप एक टीम गेम खेलते हैं तो अकेले रहकर ट्रेनिंग करना उतना कारगर साबित नहीं होता।"
एम्ब्रोस ने कहा, "यह खिलाड़ियों की फिटनेस बनाने में मदद करेगा, लेकिन इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए हमें सभी लड़कियां एकसाथ चाहिए। अगर टूर्नामेंट नवंबर में ही आयोजित कराया जाता है इस ब्रेक से हमारी तैयारियों को बड़ा झटका लगा है।"
इंडियन टीम को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए मार्च में स्लोवेनिया और स्वीडन के दौरे पर जाना था, लेकिन दुनिया में तेजी से फैल रही महामारी के कारण दौरा स्थिगित कर दिया गया और सभी खिलाड़ी अपने-अपने घर चले गए।
एम्ब्रोस ने कहा, "विभिन्न देशों के खिलाफ खेलना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका होता है। होस्ट टीमों के अलावा हमें जापान और अन्य टीमों के खिलाफ भी खेलना था। यह हमारे लिए अच्छा हातो क्योंकि हम लय में थे।"
इससे पहले, इंडिया ने फरवरी में एक मैच खेला था जिसमें उसने रोमानिया को 1-0 के करीबी अंतर से मात दी थी। वर्ल्ड कप इस साल 2 से 21 नवंबर तक इंडिया में खेला जाना है।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार