Khel Now logo
HomeSportsIPL 2024Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आईएसएल में सफल साबित हो सकते हैं ये पांच एशियन फुटबॉलर्स

Published at :April 22, 2021 at 11:35 PM
Modified at :April 22, 2021 at 11:35 PM
Post Featured Image

riya


ये सितारे अपनी-अपनी लीग्स में शानदार क्षमता और काबिलियत का प्रदर्शन करते रहे हैं।

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2021-22 सीजन में कई सारे बदलाव देखने को मिलेगें, लेकिन इनमें सबसे बड़ा बदलाव होगा कि आखिर कितने विदेशी खिलाड़ियों को रिप्लेस किया जाता है। आने वाले सीजन में टीमें एक मुकाबले में चार विदेशी खिलाड़ियों को एकसाथ खिला सकती है, इन चार में से एक खिलाड़ी एशियन होगा।

ये नियम एशियन फुटबॉल कन्फेडरेशन (एएफसी) द्वारा लागू किया गया है और आईएसएल ने इस नियम को अपना लिया है। दरअसल लीग खुद को एशियन फुटबॉल में एक बड़े टूर्नामेंट के तौर पर प्रदर्शित करने की कोशिश में है। ऐसे में अब इस बदलाव के साथ टीम्स को अपनी स्ट्रैटिजी पर फिर से विचार करना होगा।

अब वो पहले की तरह यूं ही यूरोप, अफ्रीका और साउथ अमेरिका के खिलाड़ियों को साइन नहीं कर सकेंगी। ऐसे में टीमें अब एशियन फुटबॉलर्स को भी साइन करेंगी। यहां हम पांच एशियन फुटबॉलर्स से आपको रूबरू करवा रहे हैं, जो अगले सीजन लीग में धूम मचा सकते हैं:

5. टोमी जुरिक

कुछ साल यूरोप में सीएसकेए सोफिया के साथ खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर टोमी जुरिक ने एडिलेड यूनाइटेड के साथ ए-लीग में वापसी की है। जुरिक का एडिलेड के साथ ये सीजन काफी अच्छा रहा, उन्होंने एडिलेड की तरफ से खेलते हुए 10 मुकाबलों में 6 गोल दागे।

6 फुट 3 इंच के इस लंबे खिलाड़ी की एरियल एबिलिटी काफी शानदार हैं और उनकी शारीरिक क्षमता उन्हें ज्यादा गोल स्कोरिंग खिलाड़ी बना देती हैं। ऐसे में वो इंडियन लीग के लिए एक बढ़िया विकल्प हैं। एडिलेड ने उन्हें सिर्फ इस सीजन के लिए ही साइन किया था, ऐसे में हो सकता है कि वो आईएसएल में दिखें। अगर कोई क्लब अपनी टीम में एक तेज तर्रार और ताकतवर स्ट्राइकर ढूंढ रहा है तो जुरिक उनकी खोज को पूरा कर सकते हैं। 29 साल का ये खिलाड़ी आईएसएल में काफी सफल साबित हो सकता है।

4. टेरुहितो नाकागावा

कई सारी खूबियों से लैस इस जापानी सितारे ने पिछले कुछ सालों में योकोहामा मरिनोज के लिए काफी सफलता हासिल की है। नाकागावा की शानदार ड्रिब्लिंग करने की काबिलियत, उनकी तेजी और फिनिसिंग स्किल्स उन्हें और भी घातक बना देती हैं। उनकी स्मूथ स्किल्स लीग में काफी सफल साबित हो सकती है।

योकोहामा मरिनोज सिटी फुटबॉल ग्रुप का हिस्सा है, ऐसे में 29 साल का ये खिलाड़ी आईएसएल के आगामी सीजन में मुंबई सिटी के लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। हांलांकि इस सीजन में नाकागाव ने 10 मुकाबलों में अपनी टीम के लिए सिर्फ दो गोल ही दागे, लेकिन अभी भी लीग में वो काफी करिश्मा दिखा सकते हैं। उन्होंने जे-लीग के 2019-20 के सीजन में 15 गोल दागे थे और ऐसे में वो इंडिया में होने वाली लीग के डिफेंडर्स को अपनी स्क्लि्स के जरिए चकमा देने में कामयाब हो सकते हैं।

3. माइकल जुल्लो

आमतौर पर इंडियन लीग की टीमें विंग बैक के लिए विदेशी खिलाड़ियों को साइन करने से बचती हैं, ऐसे में माइकल जुल्लो एक हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर सही साबित हो सकते हैं। एशियन स्लॉट के खिलाड़ी के तौर पर वो टीम के लिए अलग-अलग पोजिशन पर खेल सकते हैं। जुल्लो 15 साल से ए-लीग के साथ जुड़े हैं, ऐसे में ये तो साफ है कि उनमें अनुभव की कोई कमी नहीं है।

लेफ्ट बैक पर खेलने वाले जुल्लो विंगर और मिडफील्डर के तौर पर भी काफी अच्छा खेलते हैं। उनके झुझारूपन के कारण वो आईएसएल के लिए शानदार विकल्प बन सकते हैं। इंडियन क्लबों को जुल्लो को साइन करने के लिए सिडनी एफसी को पे करना होगा। हालांकि, वो अपना फर्स्ट टीम स्टेटस खो चुके हैं, ऐसे में वो काफी कम दाम पर उपलब्ध हो सकते हैं और आईएसएल में शानदार प्रदर्शन करते हुए देखे जा सकते हैं।

2. मार्को टिलियो

ऑस्ट्रेलियन अंडर-19 का ये सितारा मेलबर्न सिटी एफसी में काफी अच्छा ओहदा रखता है, लेकिन ए-लीग में फिलहाल उन्हें इतना समय और मौका नहीं मिला है। इस सीजन में उन्होंने सिर्फ 143 मिनट ही फील्ड पर बिताए हैं और सिर्फ एक गोल ही दाग सके हैं। इस शानदार राइट विंगर को मुंबई सिटी आसानी से लोन कर सकती है और इससे इन्हें अच्छा खासा अनुभव भी मिल सकता है।

टिलियो की तेजी और फाइनल थर्ड में फिनिश करने की उनकी क्षमता उन्हें विरोधी टीम के लिए खतरनाक बना देती हैं और आईएसएल में वो डिफेंडर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

1. मैट सिमोन

ए-लीग में सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के कैप्टन मैट सिमोन अपने से कहीं ज्यादा युवा खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिखे हैं। इस सीजन में अब तक 35 साल के इस खिलाड़ी के खेल में कहीं भी कमजोरी या थकान नहीं दिखी है। आने वाले मुकाबलों में टीम को जिताने की इनकी भूख और भी देखी जा सकती है।

इस सीजन में अब तक सिमन ने 16 मुकाबलों में सात गोल दागे हैं और दो असिस्ट भी किए हैं और अपनी टीम के लिए एक शानदार फॉरवर्ड साबित हुए हैं। इस लीग के खत्म होने के साथ ही सिमन का करार भी खत्म हो जाएगा, ऐसे में आईएसएल के लिए इस शानदार खिलाड़ी को साइन करने का बेहतरीन मौका है। ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर के अनुभव से इंडियन लीग की किसी भी टीम को बहुत फायदा होगा, साथ ही गोल करने की उनकी भूख डिफेंडर्स की मुश्किलें बढ़ा सकती है।

Latest News


Advertisement
Advertisement

TRENDING TOPICS

IMPORTANT LINK

  • About Us
  • Home
  • Khel Now TV
  • Sitemap
  • Feed
Khel Icon

Download on the

App Store

GET IT ON

Google Play


2024 KhelNow.com Agnificent Platform Technologies Pte. Ltd.