ईस्ट बंगाल के शेयर खरीदने को तैयार हैं रंजीत बजाज
कोलकाता स्थित दिग्गज क्लब की मालिकाना कंपनी अपने शेयर बेचना चाहती है।
आई-लीग के क्लब मिनर्वा पंजाब एफसी के पूर्व मालिक रहे रंजीत बजाज एक बार फिर भारतीय फुटबॉल में वापसी के संकेत दे चुके हैं। बीते कुछ समय से अपने मालिकों के कारण मुश्किलों का सामना कर रहे इंडिया के सबसे फेमस क्लबों में से एक ईस्ट-बंगाल की मदद करने का प्रस्ताव दिया है।
दरअसल क्लब के 70 प्रतिशत स्टेक रखने वाली कंपनी क्वेस कॉर्प क्लब का साथ छोड़ना चाहती है। इसी कारण ईस्ट बंगाल के स्पोर्टिंग अधिकारों पर भी खतरा मंडरा रहा है जो उन्हें आने वाले सीजन में खेलने में मुश्किलें पैदा कर सकता है। इस बीच रंजीत बजाज ने क्लब के शेयर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
उनका मानना है कि वह ईस्ट बंगाल की असल पहचान को कायम रखने के लिए उनके शेयर खरीदना चाहते हैं ताकी क्लब को उनके स्पोर्टिंग अधिकार वापस मिल सके। हालांकि, इसको लेकर उन्होंने साफ तौर पर शर्त रखी है। रंजीत बजाज ने कहा, "ईस्ट बंगाल के पास फिलहाल दो ऑप्शन हैं। पहला मैं स्पोर्टिंग अधिकार खरीदकर बैठ जाऊं और क्लब के अधिकारी उसे चलाना चाहे तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, अगर मैं क्लब को चलाता हूं तो ईस्ट बंगाल को पहले आई-लीग चैंपियन बनना होगा उसके बाद ही वह आईएसएल के बारे में सोच सकता है।"
रंजीत बजाज वर्षों से फुटबॉल के साथ जुड़े रहे हैं और उनका मानना है कि ईस्ट बंगाल के असली स्टेक होल्डर, असली मालिक उनके फैंस हैं। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ईस्ट बंगाल का कोई मालिक हो सकता है, आप उस क्लब के लिए काम सकते हैं लेकिन उसे मालिक नहीं बन सकते। इस क्लब के असली मालिक उनके फैंस हैं। अगर मैं शेयर खरीदता हूं तो इस क्लब का मॉडल वैसा ही होगा जैसा बार्सिलोना का हैं, जहां हर फैसला फैंस की मर्जी से होगा।"
उनके मुताबिक मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जैसे क्लबों को किसी बड़े फैसले से पहले फैंस की राय पूछनी चाहिए क्योंकि यहीं वह लोग जिनके कार क्लब है, बाकी सब महज प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मोहन बागान को एटीके से मर्जर से पहले फैंस से पूछना चाहिए था, अगर वह ऐसा करते तो मैं जानता हूं अधिकतर लोग मना कर देते क्योंकि इस मर्जर से उन्हें मोहन बागान की असल पहचान खत्म होने का डर होता। ईस्ट बंगाल को भी फिलहाल ऐसा ही करना चाहिए।"
आई-लीग के नियमों के मुताबिक क्वेस कॉर्प सीधे किसी दूसरी पार्टी को क्लब के राइट्स नहीं दे सकती। वह सबसे पहले क्लब के मानयोरिटी स्टेक होल्डर्स को इसकी पेशकश करेगी और अगर वह दिलचस्पी नहीं दिखाते है या उन शेर को खरीदने के काबिल नहीं होते हैं तभी वह किसी और को शेयर बेच सकते हैं।
क्वेस कॉर्फ ईस्ट बंगाल के अधिकारियों को ऑफर दे चुकी है। रंजीत बजाज ने बताया कि ईस्ट बंगाल और मोहन बागान भारतीय फुटबॉल के इतिहास का बड़ा हिस्सा रहे हैं और अगर इन दो क्लब को हटा दिया जाए तो भारतीय फुटबॉल का इतिहास 3-4 पन्नों में सिमट जाएगा। इन क्लब देश में फुटबॉल को तब जिंदा किया जब कोई नहीं था। उनकी कामयाबी देश में फुटबॉल का भविष्य तय करती है।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार