WWE Evolution 2025 रिजल्ट्स और विजेता: मनी इन द बैंक कैश इन कर नेओमी बनी चैंपियन, वीमेंस बैटल रॉयल में इस स्टार ने मारी बाजी

(Courtesy : WWE)
WWE Evolution 2025 में कई शानदार और जबरदस्त चीजें देखने को मिली।
WWE Evolution 2025 एक बार फिर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। वीमेंस डिवीजन के इस खास प्रीमियम लाइव इवेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिले। जहाँ नेओमी ने मनी इन द बैंक कैश-इन कर चौंका दिया, वहीं बैकी लिंच ने भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली।
इसके अलावा, स्टैफनी वकेर ने भी बैटल रॉयल जीतकर खुद को साबित कर दिया। यहां जानिए WWE Evolution 2025 में क्या-क्या हुआ और किसके हाथ लगी जीत।
Evolution 2025 का संपूर्ण परिणाम-
बैकी लिंच vs लायरा वैल्किरिया vs बेली – वीमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच
बैकी लिंच, लायरा वैल्किरिया और बेली के बीच हुए इस ट्रिपल थ्रेट मैच में शुरुआत से ही जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। यह मैच 16 मिनट 30 सेकेंड तक चला, जिसमें तीनों सुपरस्टार्स ने फिनिशर्स और हाई-फ्लाइंग मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
आखिरी पलों में बेली ने लायरा को रोज प्लांट लगाया और जैसे ही वह उन्हें कवर करने आईं, बैकी लिंच ने मौके का फायदा उठाते हुए और बेली को रोलअप में जकड़ लिया। इसके बाद तीन काउंट होते ही लिंच ने यह मुकाबला जीत लिया और अपना टाइटल भी रिटेन कर लिया।
विजेता: बैकी लिंच
जेसी जेन vs जॉर्डिन ग्रेस – NXT वीमेंस चैंपियनशिप मैच
NXT वीमेंस चैंपियनशिप के इस मुकाबले में बाहरी दखल ने सब कुछ बदल दिया। फेलन हेनली और जैजमिन निक्स ने जेसी जेन की मदद करनी चाही, लेकिन ब्लेक मोनरो ने उन्हें रोकने के लिए रिंग में एंट्री ली। इसके बाद ब्लेक ने जैजमिन से टाइटल बेल्ट छीन लिया, लेकिन गलती से उन्होंने जॉर्डिन ग्रेस पर ही हमला कर दिया। इस मौके का फायदा उठाकर जेसी जेन ने जॉर्डिन को पिन किया और मुकाबला जीत लिया।
मैच के बाद ब्लेक ने जेसी को चुपचाप चैंपियनशिप बेल्ट सौंप दी और रिंग छोड़ दिया। हालांकि, हार के बाद जॉर्डिन ग्रेस गुस्से में नजर आईं, क्योंकि यह एक तरह से उनके लिए धोखा था।
विजेता: जेसी जेन
राकेल रोड्रिगेज और रॉक्सेन परेज vs काबुकी वॉरियर्स vs सोल रुका और जारिया vs शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस – WWE वीमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच
चार टीमों के बीच यह मुकाबला पूरी तरह से पॉवर और स्पीड का कॉम्बिनेशन रहा। इस मैच में एक समय ऐसा आया, जब जारिया ने गलती से अपनी पार्टनर सोल रुका पर स्पीयर मार दिया। इसके बाद रॉक्सेन परेज ने शार्लेट फ्लेयर को पॉप रॉक्स मूव से ढेर कर दिया और राकेल रोड्रिगेज ने एलेक्सा ब्लिस को काबुकी वॉरियर्स पर पॉवरबॉम्ब लगाया।
आखिरी में राकेल ने सोल रुका पर तेहाना बॉम्ब लगाया और पिनफॉल करते ही मुकाबला खत्म कर दिया। इस जीत के साथ राकेल और रॉक्सेन ने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
विजेता: राकेल रोड्रिगेज और रॉक्सेन परेज
टिफनी स्ट्रैटन vs ट्रिश स्ट्रेटस – WWE वीमेंस चैंपियनशिप मैच
टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच यह मुकाबला ड्रीम मैच जैसा रहा। हालांकि, यह मैच सिर्फ साढ़े आठ मिनट तक ही चला, लेकिन इस दौरान दोनों सुपरस्टार्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। एक समय ट्रिश स्ट्रेटस ने फिनिशर लगाया, लेकिन टिफनी ने किकआउट कर दिया। अंत में टिफनी ने प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाकर ट्रिश को पिन किया और अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली।
विजेता: टिफनी स्ट्रैटन
जेड कार्गिल vs नेओमी – नो होल्ड्स बार्ड मैच
जेड कार्गिल और नेओमी के बीच नो होल्ड्स बार्ड मुकाबला पूरी तरह से खतरनाक रहा। इस मैच में बियांका ब्लेयर स्पेशल गेस्ट रेफरी के तौर पर मौजूद थीं। दोनों सुपरस्टार्स ने हथियारों और टेबल्स का भरपूर इस्तेमाल किया। मैच के अंतिम समय में जेड कार्गिल ने नेओमी को टेबल पर अवालांचे जेडेड मूव दिया और पिन करके मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विजेता: जेड कार्गिल
वीमेंस बैटल रॉयल – Clash in Paris में चैंपियनशिप मैच के लिए मौका
20 वीमेन बैटल रॉयल मैच में कई बड़े नाम रिंग में उतरे। मैच का अंतिम पड़ाव स्टैफनी वकेर और लैश लैजेंड के बीच पहुंचा। स्टैफनी ने लैश लैजेंड को एप्रन पर डेविल्स किस मूव से एलिमिनेट कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ स्टैफनी वकेर ने Clash in Paris में चैंपियनशिप मैच का मौका भी हासिल कर लिया।
विजेता: स्टैफनी वकेर
इयो स्काई vs रिया रिप्ली – वीमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच
Evolution 2025 का मेन इवेंट जबरदस्त एक्शन और ड्रामा से भरपूर रहा। इयो स्काई और रिया रिप्ली के बीच मुकाबला चल ही रहा था कि अचानक नेओमी ने अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया और मैच ट्रिपल थ्रेट में बदल गया।
इसके बाद नेओमी ने इयो स्काई पर ब्रीफकेस से हमला किया, फिर रिया रिप्ली को रिंग पोस्ट में दे मारा। इसके बाद नेओमी ने इयो स्काई पर स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाया और पिन करते ही मैच जीत लिया। इस जीत के साथ नेओमी का आठ साल का सूखा खत्म हुआ और वह नई वीमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।
विजेता: नेओमी
WWE Evolution 2025 रिजल्ट्स-
बैकी लिंच ने बेली और लायरा वैल्किरिया को हराया – वीमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच
जेसी जेन (चैंपियन) ने जॉर्डिन ग्रेस को पिन किया – NXT वीमेंस चैंपियनशिप मैच
राकेल रोड्रिगेज और रॉक्सेन परेज ने सोल रुका और जारिया, शार्लेट फ्लेयर और एलेक्सा ब्लिस, और काबुकी वॉरियर्स (असुका और काइरी सेन) को हराया – वीमेंस टैग टीम टाइटल्स फैटल फोर-वे मैच
टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) ने ट्रिश स्ट्रेटस को पिन किया – WWE वीमेंस टाइटल मैच
जेड कार्गिल ने नेओमी को हराया – नो होल्ड्स बार्ड मैच, जिसमें बियांका ब्लेयर स्पेशल गेस्ट रेफरी रहीं
स्टैफनी वकेर ने 20-वीमेन बैटल रॉयल जीता – Clash in Paris में वीमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए
नेओमी ने इयो स्काई (चैंपियन) और रिया रिप्ली को हराया – वीमेंस वर्ल्ड टाइटल ट्रिपल थ्रेट मैच (नेओमी का मनी इन द बैंक कैश-इन)
WWE Evolution 2025 कब और कहां हुआ?
WWE Evolution 2025 रविवार, 13 जुलाई, 2025 को अटलांटा, जॉर्जिया के स्टेट फार्म एरिना में शुरू हुआ। Evolution का ये महज दूसरा ही संस्करण था।
क्या WWE Evolution 2025 में कोई नया चैंपियन बना?
हां, WWE Evolution 2025 में सिर्फ एक नया चैंपियन हमें मिला। नेओमी ने इयो स्काई और रिया रिप्ली के मैच के दौरान अपना मनी इन द बैंक कैश इन करके वीमेंस वर्ल्ड टाइटल जीत लिया।
Evolution 2025 के बाद WWE का अगला इवेंट क्या है?
SummerSlam, Evolution के बाद अगला WWE का अगला इवेंट है। इस इवेंट का आयोजन 2 और 3 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी