GT vs DC Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 32, IPL 2024

GT vs DC के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।
आईपीएल के 17वें सीजन (IPL 2024) का 32वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां एक ओर गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में छठे स्थान पर है, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 2 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में 9वें स्थान पर मौजूद है। Dream11 टीम बनाने के शौकीन खिलाड़ी अहमदाबाद में होने वाले इस रोमांचक मुकाबले के लिए अपनी रणनीतियां भी बना रहे होंगे, ताकि वह अच्छी टीम बना सकें और बड़ी रकम जीत सकें।
GT vs DC: मैच डिटेल्स
मैच: गुजरात टाइटंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स, आईपीएल 2024 का 32वां मैच
मैच की तारीख: 17 अप्रैल 2024
समय: भारतीय समयानुसार, शाम 7:30 बजे से
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
GT vs DC पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए मददगार है। यहाँ पर दो अलग-अलग पिचों की अलग-अलग खासियत है। इस मैदान पर बड़ा रन चेज करना उतना आसान नहीं होता है। यहाँ पर टॉस जीतने वाली टीम के पहले बल्लेबाजी करने के की संभावना अधिक होती है।
GT vs DC फैंटेसी टिप्स
मेजबान गुजरात टाइटंस की ओर से कप्तान शुभमन गिल, साई सुदर्शन और राशिद खान किसी भी Dream 11 टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे। इसके अलावा, अपनी टीम में आप नूर अहमद, मोहित शर्मा, राहुल तेवतिया और स्पेंसर जॉनसन जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं।
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और कप्तान ऋषभ पंत महत्वपूर्ण साबित होंगे। उनके अलावा, आप जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों को आप इन खिलाड़ियों को अपनी Dream 11 टीम में रख सकते हैं।
GT vs DC: संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस संभावित 11: साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, उमेश यादव, नूर अहमद, स्पेंसर जॉनसन, शाहरुख खान।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित 11: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, अभिषेक पोरेल।
GT vs DC मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर – Rishab Pant
बल्लेबाज – David Warner, Prithvi Shaw, Shubman Gill, Sai Sudharsan, Tristan Stubbs
ऑलराउंडर – Axar Patel
गेंदबाज – Mohit Sharma, Kuldeep Yadav, Rashid Khan, Khaleel Ahmed
कप्तान की पहली पसंद: Shubman Gill || कप्तान की दूसरी पसंद: Prithvi Shaw
उप-कप्तान पहली पसंद: David Warner || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Sai Sudarshan
GT vs DC मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर – Rishab Pant
बल्लेबाज – David Warner, Prithvi Shaw, Shubman Gill, Sai Sudharsan
ऑलराउंडर – Axar Patel
गेंदबाज – Mohit Sharma, Kuldeep Yadav, Rashid Khan, Khaleel Ahmed, Noor Ahmed
कप्तान की पहली पसंद: Sai Sudarshan || कप्तान की दूसरी पसंद: David Waner
उप-कप्तान पहली पसंद: Rishabh Pant || उप-कप्तान दूसरी पसंद: Rashid Khan
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- CSK vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 49, IPL 2025 (Indian T20 League)
- PKL 12 के ऑक्शन की डेट आई सामने! अगले महीने की इस तारीख को लग सकती है खिलाड़ियों पर बोली
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 47वें मैच के बाद, RR vs GT
- DC vs KKR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 48, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज