IPL 2024: GT vs KKR के मैच में इन खिलाड़ियों के बीच होगा घमासान

आईपीएल 2024 के 63वें मैच में GT vs KKR की भिड़ंत होगी।
आईपीएल (IPL 2024) का 63वां मुकाबला 12 मई, सोमवार को शाम 07:30 बजे से गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में अब कुछ ही मैच बचे हुए हैं, लेकिन कई टीमें अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए लड़ रही हैं। इन टीमों में गुजरात टाइटंस का नाम भी शामिल है, जो इस समय 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर है।
हालांकि, अंक तालिका में 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को अपने घरेलू मैदान पर हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है, अब वह इस मुकाबले में जीत हासिल करके अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी जिंदा है और वह इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत हासिल करना चाहेंगे ताकि वह अपना नेट रन रेट सुधार सकें। इसीलिए, यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है और इसे और भी मजेदार बनाने के लिए कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच छोटी-छोटी टक्कर भी देखने को मिलेगी।
1. फिल साल्ट बनाम उमेश यादव:
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज इस सीजन काफी शानदार फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने कई मैचों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर की अपने टीम को अच्छी शुरुआत दी है। वह पिछले मुकाबले में जल्दी ही आउट हो गए थे, लेकिन इस मुकाबले में जबरदस्त वापसी करना चाहेंगे। हालांकि, साल्ट के लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि इस मुकाबले में उनका सामना अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव से होगा जो अलग-अलग वैराइटी वाली गेंदबाजी करते हैं और साथ ही साथ स्लोअर यॉर्कर भी फेंकते हैं।
2. सुनील नरेन बनाम राशिद खान:
इस मुकाबले में सुनील नरेन और राशिद खान के बीच की टक्कर देखने लायक रहेगी। जहां एक ओर इस सीजन केकेआर के लिए ओपनिंग कर रहे नरेन एक अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर राशिद खान इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। राशिद ने नरेन के खिलाफ आईपीएल में 15 गेंदे फेंकी हैं और 25 रन खर्च करते हुए दो बार उन्हें पवेलियन की राह भी दिखाई है।
3. आंद्रे रसेल बनाम मोहित शर्मा:
दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल यदि एक बार क्रीज पर टिक गए तो किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ सकते हैं। वह अंतिम ओवरों में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उनका सामना अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा से होगा जो अलग-अलग प्रकार की स्लोअर फेंकने के लिए जाने जाते हैं। ऐसी स्थिति में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आमना-सामना देखना बेहद ही दिलचस्प होगा।
4. शुभमन गिल बनाम सुनील नरेन:
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज एवं कप्तान शुभमन गिल में पिछले मुकाबले में 50 गेंदों पर शतक जड़ा था। अहमदाबाद में उनके आंकड़े भी बेहद शानदार हैं और वह इस मुकाबले में भी अपने घरेलू सरजमीं पर कुछ वैसी ही पारी खेलना चाहेंगे। हालांकि, पॉवरप्ले के बाद उनका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अनुभवी स्पिनर सुनील नरेन से होगा, जिनके खिलाफ उनके आंकड़े अच्छे नहीं हैं। बता दें कि, नरेन ने आईपीएल में गिल के खिलाफ 13 गेंदों में 2 बार आउट किया है।
5. साई सुदर्शन बनाम वरूण चक्रवर्ती:
साई सुदर्शन इस सीजन गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा (527) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले मुकाबले में 50 गेंदों पर शतक जड़ा था और कप्तान गिल के साथ मिलकर 210 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इस मुकाबले में भी वह इसी प्रकार का प्रदर्शन करना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए ऐसा करना उतना आसान नहीं होगा। क्योंकि इस मुकाबले में उनका सामना केकेआर के इन-फॉर्म स्पिनर वरुण चक्रवर्ती से होगा जो इस सीजन 18 विकेट चटका चुके हैं।
वह पिछले 5 मुकाबलों में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं। हालांकि, इस मुकाबले में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि साई सुदर्शन उनके खिलाफ कैसी गेंदबाजी करते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी