Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

GT vs PBKS Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, Dream11 प्लेइंग 11, मैच 17, IPL 2024

Published at :April 4, 2024 at 12:05 PM
Modified at :April 4, 2024 at 12:05 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


GT vs PBKS के मैच में इन खिलाडियों को अपनी फैंटसी टीम में शामिल करके आप बन सकते हैं Dream11 के विजेता।

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें संस्करण में मैच नंबर की मेजबानी करेगा। गुरुवार 16, अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के बीच भिड़ंत होगी। आप जानते ही होंगे गुजरात ने इस सीजन में खेले गए तीन में से दो मैच जीते हैं। इन दोनों ही टीमों की शुरुआत इस सीजन जीत के साथ हुई। हालांकि, पहला मैच जीतने के बाद पंजाब को दो लगातार हार हाथ लगी है। ऐसे में इन दोनों टीमों के पास जीत दर्ज कर आगे बढ़ने का अच्छा मौका होगा।

तो चलिए इस मैच से पहले हम आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए आपकी Dream11 टीम कैसी होनी चाहिए और किसे कप्तान और उपकप्तान बनाना आपके लिए सही रहेगा।

GT vs PBKS: मैच डिटेल्स

मैच: गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, मैच 17

मैच की तारीख: 04 अप्रैल, 2024 (गुरुवार)

समय: भारतीय समयानुसार, रात 8 बजे से

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

GT vs PBKS: पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद की पिच एक मुश्किल पिच है जिसमें असमान उछाल है। इस पिच पर गेंद थोड़ा रुक कर आती है, जिससे शॉट्स को समय पर लगाना मुश्किल हो जाता है। पहले बल्लेबाजी करना और भी कठिन होगा, इसलिए इस पिच पर पहला गेंदबाजी करना और बाद में चेज करना सही रहेगा।

GT vs PBKS: संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

GT vs PBKS मैच की Dream11 (Team 1):

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो

बल्लेबाज: शिखर धवन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन

ऑलराउंडर: सैम करन, अजमतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज: मोहित शर्मा, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार

कप्तान की पहली पसंद: शिखर धवन || कप्तान की दूसरी पसंद: जॉनी बेयरस्टो

उप-कप्तान पहली पसंद: साई सुदर्शन || उप-कप्तान दूसरी पसंद: रिद्धिमान साहा

GT vs PBKS मैच की Dream11 (Team 2):

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो

बल्लेबाज: शिखर धवन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन

ऑलराउंडर: लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, अजमतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज: मोहित शर्मा, राशिद खान, अर्शदीप सिंह

कप्तान की पहली पसंद: सैम करन || कप्तान दूसरी पसंद: मोहित शर्मा

उप-कप्तान पहली पसंद: शुभमन गिल || उप-कप्तान दूसरी पसंद: लियाम लिविंगस्टोन

GT vs PBKS: ड्रीम11 प्रिडिक्शन – कौन जीतेगा?

पंजाब किंग्स बल्लेबाजी में संघर्ष करते हुए नजर आ रही है और इसका मुख्य कारण यह है कि उनके टीम में मौजूद सारे बड़े नाम प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, गुजरात के पास बेहतर गेंदबाजी आक्रमण है। इसलिए, इस मैच में हम गुजरात की जीत का प्रिडिक्शन करते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement