PKL 12: कोच जोगिंदर नरवाल ने फजल अत्राचली को लेकर दिया खास बयान, सुल्तान ने भी अपने 200वें पीकेएल मैच पर कही बड़ी बात

फजल अत्राचली PKL में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने
प्रो कबड्डी लीग के 12 सीजन (PKL 12) के 70वें मैच में दबंग दिल्ली ने टाई-ब्रेकर में हरियाणा स्टीलर्स को हराया। फुल-टाइम तक दोनों टीम 33-33 से बराबरी पर थीं, लेकिन दबाव भरे टाई ब्रेकर में दिल्ली की टीम ने बाजी मारी।
शुरू से लेकर अंत तक दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक के लिए जद्दोजहद देखने को मिली। दबंग दिल्ली के लिए रेडिंग में आशु मलिक चोट के कारण ज्यादा रेड नहीं कर पाए, लेकिन अजिंक्य पवार और नीरज नरवाल ने कहर बरपाया। वहीं डिफेंस में सौरभ नांदल और फजल अत्राचली ने अपने बढ़िया लय को बरकरार रखा। हरियाणा के लिए डिफेंस में राहुल सेतपाल का ना चलना टीम पर भारी पड़ा।
हमारा बैड लक रहा – मनप्रीत सिंह
हरियाणा स्टीलर्स के कोच मनप्रीत सिंह ने कहा, “वहां जयदीप और विशाल टाटे की कैच हो गई। खेलेंगे तो कैच भी होगी, हम पांच-पांच की रेड में नहीं कर पाए, वो हमारे लिए बैड लक रहा। हालांकि पूरे मैच में टीम बहुत अच्छा खेली।”
मैचों में करीबी हार के खिलाड़ियों पर असर को लेकर भी कोच मनप्रीत ने बात की। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा अपने खिलाड़ियों को लड़ना सिखाता हूं, खेलना सिखाता हूं। खेल में हार-जीत तो होती है। ऐसा कोई खेल नहीं है, जिसमें आप सारे मैच जीत जाएं। अभी हमारे मैच बचे हैं, मौका है और कोशिश करेंगे कि अच्छा कम्पटीशन दें।”
चीते की तरह खेलते हैं फजल अत्राचली – जोगिंदर नरवाल
टाई-ब्रेकर में फजल अत्राचली की सुपर-रेड पर कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा, “मैंने फजल से कहा था कि यही टाइम है करने का और तुम ये काम कर सकते हो। फजल पहले भी नेशनल और इंटरनेशनल कबड्डी में ऐसे करते रहे हैं। फजल किसी चीता की तरह खेलते हैं, उसी अंदाज में उन्होंने टीम की जीत में भरपूर योगदान दिया।”
ये जश्न की रात है – फजल अत्राचली
फजल अत्राचली PKL में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इस उपलब्धि पर अत्राचली ने कहा, “मैंने बहुत लंबा सफर तय किया है, मैंने करियर में अच्छे और बुरे दिन देखे हैं, खुशी है कि 200 मैच पूरे हो गए। ये हमारे लिए अन्य मैचों की तरह ही था, हरियाणा हमारे लिए अन्य टीमों की तरह ही है। ये जश्न की रात है।”
अपनी सुपर-रेड पर बात करते हुए अत्राचली ने कहा, “मेरी सुपर-रेड हमारे लिए विनिंग मोमेंट था, उससे सबको खुशी मिलनी चाहिए। टाई-ब्रेकर में सबको पता होता है कि एक सुपर-रेड कर दीजिए और मैच लगभग वहीं खत्म हो जाता है। आप 2 पॉइंट भी ले आइए, मैच फिनिश हो जाता है। मगर मैं डिफेंडर हूं, इसलिए वो मेरे लिए सुपर-मोमेंट था। मुझे उससे बहुत खुशी हुई।”
मैंने कभी नहीं सोचा था…
फजल अत्राचली ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन (200 PKL मैच) आएगा। मैं दूसरे सीजन में सोचा करता था कि जैसे-तैसे खेलने के लिए एक मैच मिल जाए। मैं आज यहां बैठा हूं, 200 मैच पूरे होने के बारे में बात कर रहा हूं, इस दौरान कई सारी इंजरी आई हैं, बहुत सारे मैच जीते हैं, बहुत जश्न मनाया है और कई बार रोया भी हूं। मैं ऊपर वाले का धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य 200 मैच पूरे करना नहीं बल्कि तीसरी बार ट्रॉफी उठाना है। मेरा मानना है कि इस बार ऐसा हो सकता है।”
आशु मलिक की इंजरी पर आया अपडेट
दबंग दिल्ली के कोच जोगिंदर नरवाल ने आशु मलिक की इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा, “अभी जाकर देखेंगे। उनकी चोट ज्यादा गंभीर होती तो हम उन्हें टाई-ब्रेकर में नहीं लाते। उनकी फिटनेस पर डॉक्टर फैसला लेंगे और फजल अत्राचली की बात करूं तो फजल ने रेडिंग और डिफेंस में बढ़िया करके मैच फिनिश किया है।”
PKL 12 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?
दबंग दिल्ली 11 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी को सौंपी गई कमान
- पटना पाइरेट्स ने उठाया बड़ा कदम, PKL 12 के ठीक बाद कोच रणदीप दलाल को किया रिलीज
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में हिस्सा लेने वाले देशों की लिस्ट
- AUS vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पांचवां टी20 मैच
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड
- WWE Survivor Series War Games 2025 में देखने को मिलेंगे धमाकेदार मुकाबले, ये मैच कर सकते हैं फैंस का मजा डबल
- BCCI अध्यक्ष बनने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट
- महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं की पूरी लिस्ट
- टॉप 10 डिफेंडर्स जिन्होंने PKL 12 में लिए हैं सबसे ज्यादा टैकल पॉइंट्स