फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कौन-कौन सी टीमें हिस्सा लेंगी ?

यूरोप से सबसे ज्यादा 13 देश इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन कतर में होने वाला है। कतर ने चार और देशों को पीछे कर ये मेजबानी हासिल की थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया, साउथ कोरिया, जापान और यूएसए जैसे बड़े देश शामिल थे।
दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश की थी। हालांकि उनमें से केवल 32 टीमें ही क्वालीफाई कर पाईं। मेजबान देश होने की वजह से कतर को अपने आप ही क्वालीफिकेशन मिल गया।
पांच बार की चैंपियन टीम ब्राजील ने सबसे पहले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई किया था। वहीं 2014 में चैंपियन बनने वाली जर्मनी क्वालीफाई करने वाली पहली यूरोपियन टीम थी। ब्राजील ने CONMEBOL’s क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। इस टूर्नामेंट में अर्जेंटीना समेत दो और टीम भी थीं।
जर्मनी के बाद डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, इंग्लैंड, स्पेन, सर्बिया, स्विटरजरलैंड और वेल्स जैसी यूरोपियन टीमों ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। पुर्तगाल ने वर्ल्ड कप प्लेऑफ के जरिए क्वालीफाई किया। कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए यूरोप की 13 टीमों ने क्वालीफाई किया है। वहीं छह टीमें एशिया महाद्वीप की, पांच अफ्रीका, चार-चार टीमें नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका महाद्वीप की हैं।
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए क्वालीफाई करने वाली सभी टीमों की लिस्ट :
एशिया - कतर, ईरान, साउथ कोरिया, सऊदी अरब, जापान और ऑस्ट्रेलिया।
यूरोप - जर्मनी, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, क्रोएशिया, स्पेन, सर्बिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, स्विटरजरलैंड, पुर्तगाल, पोलैंड और वेल्स।
साउथ अमेरिका - ब्राजील, अर्जेंटीना, इक्वाडोर और उरूग्वे।
अफ्रीका - घाना, सेनेगल, ट्यूनीशिया, मोरक्को और कैमरून।
नॉर्थ अमेरिका - कनाडा, यूएसए, मैक्सिको और कोस्टारिका।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)