PKL 9 : ऑक्शन के बाद दबंग दिल्ली की पूरी टीम
(Courtesy : PKL)
डिफेंडिंग चैंपियन में युवा खिलाड़ियों की भरमार है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 9वें सीजन में दबंग दिल्ली पूरी तरह से बदली हुई टीम नजर आएगी। इसकी वजह ये है कि टीम ने ऑक्शन के दौरान ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है और उन्हीं के दम पर वो अपना टाइटल डिफेंड करना चाहेंगे। दबंग दिल्ली ने बीते सीजन पटना पाइरेट्स को हराकर पीकेएल का टाइटल पहली बार अपने नाम किया था। उस टीम में ज्यादातर खिलाड़ी अनुभवी थे। जोगिंद नरवाल, मंजीत छिल्लर, जीवा कुमार और संदीप नरवाल जैसे एक्सपीरियंस्ड प्लेयर टीमा का हिस्सा थे लेकिन अब मैनेजमेंट ने युवा प्लेयर्स पर विश्वास जताया है।
दबंग दिल्ली ने ऑक्शन से पहले केवल दो ही प्लेयर्स को रिटेन किया था और ये प्लेयर थे नवीन कुमार और विजय मलिक। दोनों खिलाड़ियों ने बीते सीजन रेडिंग में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इस बार टीम ने डिफेंस और रेडिंग में कई बेहतरीन युवा प्लेयर्स को चुना है। कोच कृष्ण कुमार हूडा चाहेंगे कि ये खिलाड़ी आसानी से दिग्गज खिलाड़ियों को रिप्लेस कर लें और टीम को अपना टाइटल डिफेंड करने में कोई दिक्कत ना आए। हम आपको दबंग दिल्ली की पूरी टीम के बारे में बताते हैं।
रेडिंग
टीम के रेडिंग डिपार्टमेंट की अगर बात करें तो नवीन कुमार पहले से ही मौजूद थे। बीते दो सीजन से नवीन ने जिस तरह का खेल दिखाया है, टीम चाहेगी कि वो इस बार भी वैसा ही खेलें। नवीन के बैकअप का भी मैनेजमेंट ने पूरा ख्याल रखा है और इसी वजह से ऑक्शन के दौरान उन्होंने कई और रेडर्स का भी चयन किया। दबंग दिल्ली ने ऑक्शन में आशीष नरवाल, आशु मलिक मंजीत और सूरज पंवार जैसे खिलाड़ियों को खरीदा। मंजीत ने बीते सीजन तमिल थलाइवाज के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था और 20 मैचों में 167 प्वॉइंट हासिल किए थे। वो टीम में सेकेंड रेडर की भूमिका निभा सकते हैं। आशीष नरवाल भी एक उपयोगी रेडर हैं।
डिफेंस
दबंग दिल्ली को इस सीजन ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा डिफेंस में काम करने की जरूरत थी। इसकी वजह ये थी कि उन्होंने अपने सभी डिफेंडर्स को रिलीज कर दिया था। टीम ने ऑक्शन के दौरान कई युवा डिफेंडर्स का चयन किया। बीते दो सीजन से जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाले संदीप धुल को टीम ने खरीदा है। दिल्ली ने जोगिंदर की जगह संदीप को 40 लाख रूपये में लाया है। संदीप ने पिछले सीजन 19 मैचों में 53 टैकल प्वाइंट्स लिए थे और दिल्ली को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स के ही अमित हूडा को भी शामिल किया गया है। वहीं रवि कुमार के लिए टीम ने भारी भरकम बोली लगाई। ये सभी डिफेंडर जोगिंद नरवाल, मंजीत छिल्लर और संदीप नरवाल की जगह लेंगे। टीम के पास इसके अलावा विशाल, दीपक, कृष्ण ढुल और विजय का भी विकल्प है। कुल मिलाकर टीम का डिफेंस बेहतरीन नजर आ रहा है।
ऑलराउंडर्स
टीम ने ऑक्शन से पहले विजय मलिक को रिटेन किया था। विजय ने बीते सीजन 23 मैचों में 162 प्वॉइंट हासिल किए थे और नवीन कुमार की अनुपस्थिति में रेडिंग का जिम्मा संभाला था। उन्होंने टीम को नवीन कुमार की कमी बिल्कुल नहीं खलने दी थी और खासकर नॉकआउट मुकाबलों में जबरदस्त खेल दिखाया था। टीम ने ऑक्शन के दौरान रेजा कतूलिनेज़हाद को भी खरीदा है और उनसे टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी। इसके अलावा तेजस मारुति पाटिल भी ऑलराउंडर के तौर पर खेलेंगे। हालांकि इन सबमें विजय मलिक के ऊपर सबकी निगाहें होंगी।
दबंग दिल्ली की पूरी टीम इस प्रकार है।
रेडर्स: नवीन कुमार, आशीष नरवाल, आशु मलिक, मनजीत, सूरज पनवार।
डिफेंडर्स: आकाश, अमित हूडा, अनिल कुमार, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रवि कुमार, संदीप ढुल, विशाल, दीपक, कृष्ण ढुल, विजय और विनय कुमार।
ऑलराउंडर्स: रेजा कतूलिनेज़हाद, विजय मलिक और तेजस मारुति पाटिल।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार