PKL 9: ऑक्शन के बाद पटना पाइरेट्स की पूरी टीम

(Courtesy : PKL)
टीम इस सीजन पूरी तरह से अलग नजर आ रही है।
तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स की टीम ने पीकेएल सीजन-9 के लिए कमर कस ली है। पटना पाइरेट्स पीकेएल के पहले सीजन (2014) से ही इस लीग का हिस्सा रही हैं। इस टीम ने कुल तीन बार (तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन) जनवरी 2016, जून 2016 और 2017 में पीकेल का खिताब जीता है।
पटना पाइरेट्स ने पीकेएल इतिहास में अब तक कुल 158 मैच खेले हैं, जिसमें से वो 87 मैच जीते हैं और 58 में हार का सामना करना पड़ा है और 14 मैच बेनतीजा रहा है। फ्रेंचाइजी के मालिक राजीव वी शाह हैं और टीम का घरेलू मैदान पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है। 2022 की उपविजेता टीम भी पटना ही है जिसे फाइनल में दबंग दिल्ली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसलिए टीम के कप्तान प्रशांत कुमार राय समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया गया था। टीम ने सीजन-9 के लिए युवा ब्रिग्रेड खड़ी करने की कोशिश की है। इस बार टीम को राम मेंहर सिंह का साथ नहीं मिलेगा। इस बार टीम के हेड कोच होंगे अनुभवी रवि शेट्टी।
ऑक्शन के बाद पटना पाइरेट्स टीम की पूरी लिस्ट
मोहम्मदरेजा शादलू चियानेह, मोनू, नीरज कुमार, सजिन चंद्रशेखर, रोहित, मनीष, अनुज कुमार, नवीन शर्मा, रंजीत नायक, थियागाराजन युवराज, अब्दुल, आनंद तोमर, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सचिन, सागर कुमार, शिवम चौधरी, सुनील, सुशील गुलिया, विश्वास एस।
रेडर्स की लिस्ट
आनंद सुरेन्द्र तोमर, सचिन, सुशील गुलिया, विश्वास एस, अनुज कुमार, मोनू, रंजीत वेंकटरमना नाईक और रोहित
डिफेंडर्स
शिवम चौधरी, सुनील, मनीष, नवीन शर्मा, नीरज कुमार और थियागाराजन युवराज
ऑलराउंडर्स
अब्दुल, डेनियल ओमोंडी, रोहित गुलिया, सागर कुमार, साजिन चंद्रशेखर और मोहम्मदरेजा शादलू चियाने
टीम के डिफेंस की जिम्मेदारी मोहम्मदरेजा शार्दलू पर होगी जो पिछले सीजन सबसे अधिक टैकल प्वाइंट लेने वाले खिलाड़ी थे। उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए पटना ने उन्हें रिटेन करने का फैसला किया है। शार्दलू लेफ्ट कॉर्नर डिफेंस के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। वहीं टीम के रेडिंग की जिम्मेदारी सचिन पर होगी। उन्हें एफबीएम कार्ड के जरिए टीम में वापस लाया गया है। वो पिछले सीजन टीम के सबसे सफल रेडर रहे थे।
टीम को डिफेंस की तुलना में रेडिग पर ज्यादा काम करने की जरूरत पड़ेगी। इसलिए रोहित गुलिया, सचिन को अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा ताकि रेडिंग मजबूत हो और डिफेंस जो कि संतुलित नजर आ रहा है उसके उपर ज्यादा दवाब ना पड़े।
पीकेएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रहने वाली पटना पिछले सीजन भी प्वांइट्स टेबल में पहले नंबर पर थी लेकिन फाइनल में उसे दिल्ली से एक अंक के अंतर से हार का समना करना पड़ा था। टीम ने इस सीजन फ्रेश स्टार्ट करने की रणनीति बनाई है और इसी कड़ी में टीम ने कप्तान प्रशांत राय को और कोच राम मेंहर सिंह को रिटेन नहीं किया हैं। पटना की पीकेएल हिस्ट्री को देखें तो पता चलता है कि टीम हमेशा से नए चेहरों पर भरोसा करती है और उसे स्टार बनाने का काम करती है। इसका फायदा उसे मिला भी है। आज नरवाल स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें चमकाने का श्रेय पटना को ही जाता है।
मालूम हो कि पाइरेट्स ने सीजन 9 के लिए मोहम्मदरेजा चियानेह (डिफेंडर), नीरज कुमार (डिफेंडर), मोनू (रेडर) और साजिन चंद्रशेखर (डिफेंडर) को रिटेन किया था जबकि रोहित (रेडर) और मनीष (डिफेंडर) को न्यू यंग प्लेयर कैटेगरी के तहत रिटेन किया गया था।
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, IND vs NZ फाइनल के बाद
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- Rohit Sharma द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Virat Kohli द्वारा जीते गए सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स की लिस्ट
- Champions Trophy 2025 की बेस्ट प्लेइंग 11, जानिए किन खिलाड़ियों ने इस टीम में बनाई अपनी जगह
- Champions Trophy 2025 में अवॉर्ड्स जीतने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट
- भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए सभी ICC टूर्नामेंट्स की लिस्ट