पीकेएल 8: दबंग दिल्ली के सिर सजेगा ताज या पटना चौथी बार बनेगी चैंपियन
(Courtesy : PKL )
दोनों टीमों के बीच दमदार मुकाबले की उम्मीद है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 आखिरकार अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच गया है। दो महीने पहले शुरू हुई इस लीग में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब रही है। बुधवार को पहले सेमीफाइनल में पटना ने यूपी योद्धा को 38-27 से मात दी थी। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को 40-35 से हराया।
खिताबी जंग से पहले इस लीग में पटना और दिल्ली का दो बार आमना-सामना हुआ है। पटना भले ही सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हो लेकिन दिल्ली के खिलाफ अपने दोनों मैच हारी थी। पहले मैच में दिल्ली ने 32-29 से जीत हासिल की थी, तो वहीं 26-23 से उसने दूसरा मुकाबला अपने नाम किया था। यह दोनों ही मैच काफी करीबी रहे थे ऐसे में दिल्ली किसी भी हाल में पटना को हल्के में नहीं लेगी। पटना का हाल का फॉर्म भी काफी कमाल का रहा है। पीकेएल 8 का फाइनल मैच शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा। हर मैच की तरह खिताबी मुकाबला भी बेंगलुरु के शेरातन ग्राउंड में खेला जाएगा।
पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली
पटना की टीम ने इस साल जब अपने पीकेएल के सफर की शुरुआत की तो लोगों को यकीन नहीं था कि वह फाइनल में पहुंच सकेगी। इसका कारण था कि टीम में कोई स्टार खिलाड़ी नहीं था। हालांकि यह टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी और अब शुक्रवार को अपना चौथा खिताब जीतने उतरेगी। पटना इस सीजन सबसे अधिक मैच जीतने वाली टीम है। टीम ने 22 में से 16 मुकाबले जीते हैं और इसके सबसे ज्यादा श्रेय टीम की एकजुट प्रदर्शन को जाता है।
बुधवार को सेमीफाइनल टीम का सामना यूपी योद्धा से हुआ था। इस मुकाबले में शुरू से ही पटना की डिफेंस ने योद्धाओं को धूल चटाना शुरू कर दिया। मोहम्मदरेजा और सुनील ने पटना की टीम के लिए हाई फाइव लगाए जबकि रेडर सचिन ने सात और गुमान सिंह ने आठ अंक हासिल करके यूपी योद्धा की राह मुश्किल की। पटना ने अपने पूर्व कप्तान परदीप नरवाल को इस पीकेएल मैच में चलने ही नहीं दिया जो यूपी योद्धा की हार का बड़ा कारण बना।
पटना इकलौती टीम है, जिसकी रेडिंग विभाग जितनी मजबूत है, उनती ही मजबूत उनकी डिफेंस लाइन भी है। मोहम्मदरेजा चियानेह और नीरज कुमार के डिफेंस ने विरोधी रेडर्स को अंक लेने के लिए तरसाया है। मोनू गोयत, प्रशांत राय, सचिन तंवर और गुमान सिंह ने रेडिंग में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है।
दिल्ली की टीम भी दमदार
पीकेएल 8 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। यह लगातार दूसरा सीजन है जब दबंग दिल्ली ने फाइनल तक का सफर तय किया। पिछले मैच में पवन कुमार सेहरावत ने सबसे ज्यादा 18 रेड पॉइंट्स हासिल किए और नवीन कुमार ने भी 14 अंक हासिल किए। दिल्ली अब खिताब जीतने के लिए बेकरार है। टीम की सबसे मजबूत कड़ी उसके रेडर नवीन कुमार हैं जिन्होंने पूरे सीजन में ही कमाल का खेल दिखाया है।
फाइनल मैच में अगर ये खिलाड़ी अपने अंदाज में खेल जाता है, तो दिल्ली के लिए खिताब जीतना आसान हो जाएगा। पटना के डिफेंडर्स के लिए नवीन सबसे बड़ी चुनौती होंगे। नवीन के अलावा विजय, संदीप नरवाल और आशु मलिक से भी रेड प्वाइंट्स हासिल करने की उम्मीद होगी। नवीन के अलावा दूसरे रेडरों को उनका साथ देना होगा और साथ ही संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर और जोगिंदर नरवाल से लैस सबसे अनुभवी डिफेंस को पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल दिखाना होगा।
दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7
दबंग दिल्ली - जोगिंदर नरवाल, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर, कृष्णा, नवीन कुमार, विजय मलिक और आशु।
पटना पाइरेट्स - प्रशांत कुमार राय, मोहम्मदरेजा चियानेह, सचिन तंवर, गुमान सिंह, नीरज कुमार, सी सजिन और सुनील।
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार