प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में दमदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 डिफेंडर्स
(Courtesy : PKL )
इन खिलाड़ियों ने बीते सीजन लीग में दमदार प्रदर्शन किया।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का फाइनल शुक्रवार को बेंगलुरु के शेरेटन ग्रैंड व्हाइटहफील्ड होटल व कन्वेंशन सेंटर में खेला गया। इसके साथ ही प्रो कबड्डी लीग के अब तक के सबसे रोमांचक सीजन की समाप्ति हुई। फाइनल में दबंग दिल्ली ने तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
एक तरफ जहां पवन शेरावत, मनिंदर सिंह और नवीन कुमार जैसे रेडर्स ने पूरे लीग पर अपना छाप छोड़ा तो वही दूसरी तरफ डिफेंडर्स ने भी बीते सीजन अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। प्रो कबड्डी लीग में कुछ डिफेंडर्स का यह पहला सीजन था लेकिन उन्होंने भी अपने खेल से सबको चौकाया। सीजन के दौरान पटना पाइरेट्स का पूरा डिफेन्स आग उगल रहा था तो वही कई टीमों की ओर से एक या दो डिफेंडर्स ने अपने दम पर टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया।
आईए बीते सीजन दमदार प्रदर्शन करने वाले टॉप-5 डिफेंडर्स पर नजर डालते हैं।
5. सुमित (यूपी योद्धा)
युवा डिफेंडर सुमित ने यूपी योद्धा के ओर से खेलते हुए 24 मैचों में 62 टैकल पॉइंट हासिल किये। पिछले सीजन सुमित के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस सीजन भी शानदार प्रदर्शन किया है। सीजन 8 में सुमित ने चार हाई-5 भी लगाए और साथ ही तीन सुपर टैकल किये। उन्होंने सीजन 8 में नितेश के साथ मिल कर यूपी योद्धा की टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
4. जयदीप (हरियाणा स्टीलर्स)
हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर जयदीप का यह प्रो कबड्डी में पहला सीजन था। टॉप डिफेंडर्स की सूचि में जयदीप ने अपना सीजन चौथे पायदान पर खत्म किया, हालांकि सीजन के पहले हाफ तक वो टॉप पर मौजूद थे। बीते सीजन जयदीप ने 22 मुकाबले खेले और 66 टैकल अंक हासिल किये। उनके नाम इस सीजन पांच हाई-5 और पांच सुपर टैकल भी दर्ज हुए। हरियाणा स्टीलर्स के इस डिफेंडर ने 51% सफल टैकल किये। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।
3. सौरभ नांदल (बेंगलुरु बुल्स)
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 8 में सौरभ नांदल अपनी टीम बेंगलुरु बुल्स के डिफेन्स के लीडर के तौर पर उभरे। उन्होंने बीते सीजन 62% टैकल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 24 मैचों में 69 टैकल पॉइंट हासिल किये। बेंगलुरु बुल्स के इस डिफेंडर ने बीते सीजन छह सुपर टैकल किये और साथ ही दो हाई-5 भी लगाए। एक तरफ जहां पवन शेरावत रेड में पॉइंट्स ला रहे थे तो वहीं दूसरी ओर सौरभ और अमन की जोड़ी डिफेन्स में पॉइंट्स कमा रही थी।
2. सागर (तमिल थलाइवाज)
तमिल थलाइवाज के राइट कार्नर सागर ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के दौरान 82 टैकल पॉइंट हासिल किये। लीग स्टेज के मुकाबलों की समाप्ति तक वो डिफेंडरों की सूचि में टॉप पर काबिज थे। तमिल थलाइवाज की ओर से खेलते हुए सागर को डिफेंस में सुरजीत सिंह का अच्छा साथ मिला। उन्होंने इस सीजन के दौरान 22 मुकाबलों में आठ सुपर टैकल किये।
प्रो कबड्डी लीग में उनके लिए ये सिर्फ दूसरा सीजन था और ऐसे में इतना अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने इस साल खेले जाने वाले एशियन गेम्स की टीम में चुने जाने के लिए दावेदारी पेश की है।
1. मोहम्मदरेजा चियानेह (पटना पाइरेट्स)
ईरान के हरफनमौला खिलाडी मोहम्मदरेजा चियानेह ने अपने पहले सीजन में ही सबसे सफल डिफेंडर का खिताब हासिल किया। पटना पाइरेट्स की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में इनका अहम योगदान रहा। उन्होंने 24 मैचों में कुल मिलाकर 89 टैकल पॉइंट हासिल किये। पटना के इस डिफेंडर ने सीजन 8 में दस हाई-5 लगाए और वह ऐसा करने वाले प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में पहले डिफेंडर बन गए हैं।
लीग की सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम पटना पाइरेट्स के अन्य डिफेंडर्स ने ईरान के इस खिलाडी को पुरे सीजन अच्छा सपोर्ट दिया। आने वाले सीजन में भी सबको मोहम्मदरेजा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार