Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

प्रो कबड्डी लीग 8: बेंगलुरु बुल्स के सामने होगी यू मुंबा की चुनौती

Published at :January 26, 2022 at 12:07 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL)

Gagan


बुल्स फिलहाल अंकतालिका में टॉप पर काबिज हैं।

प्रो कबड्डी लीग में कोरोना का साया गहराता जा रहा है। एक के बाद एक तीन टीमें इसकी चपेट में आ गई हैं। कोरोना का असर लीग के शेड्यूल पर भी देखने को मिल रहा है। जहां हर दिन दो-दो मुकाबले खेले जाने थे वहां अब अगले दो दिन एक-एक मुकाबला ही खेला जाएगा। 26 जनवरी को तय शेड्यूल के मुताबिक दो मुकाबले खेले जाने थे हालांकि अब केवल एक ही मैच आयोजित होगा। यह मैच यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों में अब तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।

पिछली बार जब दोनों टीमों का सामना हुआ था तो जीत यू मुंबा की हुई थी। वह यू मुंबा का लीग में पहला मुकाबला था। उस मुकाबले में सबसे ज्यादा अंक यू मुंबा के रेडर अभिषेक सिंह ने हासिल किए। उन्होंने 19 अंक अर्जित किए जबकि बेंगलुरु के कप्तान पवन सहरावत ने 12 अंक हासिल किए। इन दोनों ही रेडर्स में मैच को अपने दम पर पलटने माद्दा है। आज के मुकाबले में भी दोनों पर नजरें रहेंगे। मुंबा का डिफेंस जरूर बेंगलुरु से थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है।

बेंगलुरु बुल्स Vs यू मुंबा

बुल्स फिलहाल प्रो कबड्डी लीग अंकतालिका में टॉप पर काबिज है। अपने शानदार खेल के कारण वह लीग में टॉप 3 में शामिल रही है। टीम ने अब तक 14 मैच खेले हैं। इन 14 मैचों में 8 में उसके हिस्से में जीत आई है वहीं पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा। टीम का एक मुकाबल ड्रॉ भी रहा। लगातार तीन मैचों में हार के बाद रविवार को उसे तेलुगु टाइटंस के खिलाफ जीत का स्वाद चखने को मिला।

बेंगलुरु के स्टार रेडर पवन सेहरावत ने इस प्रो कबड्डी लीग सीजन का 10वां सुपर 10 पूरा किया था। बुल्स की डिफेंस ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया, सौरभ नांदल और अमन ने 4-4 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए थे। रेडिंग की जिम्मेदारी मुख्य तौर पर पवन सेहरावत के हिस्से ही हैं हालांकि उन्हें बाकी रेडर्स के साथ की भी जरूरत है। बात डिफेंस की करें तो सौरभ नंदल, अंकित और महेंदर सिंह टीम के डिफेंस की ताकत है। तीनों की डिफेंस तिकड़ी बेंगलुरु के लिए टेकल में लगातार अंक ला रही है।

मुंबा पर होगा दबाव

यू मुंबा टीम लीग की पूर्व चैंपियन है लेकिन उसे खिताब जीते 6 साल हो गए हैं। टीम अंतिम बार 2015 में चैंपियन बनी थी। इस बार टीम को जीत दावेदार माना जा रहा था। प्रो कबड्डी लीग में उसका अब तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम ने अब तक 12 खेल लिए हैं। इन 12 मैचों में से उसे चार में जीत मिली है वहीं तीन में उसके हिस्से में हाई आई है। उसके पांच मुकाबले टाई रहे हैं।

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]

पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो यू मुंबा को दो में हार मिली, उसके दो मैच टाई वहीं एक मुकाबले में जीत मिली। यह एक जीत उसे अपने पिछले मुकाबले में तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मिली थी। इस मैच में यू मुंबा ने 42-35 से जीत हासिल की थी। टीम के मुख्य रेडर वी अजीत कुमार और अभिषेक सिंह अच्छी लय में हैं। हालांकि टीम के कप्तान फजल अत्राचली पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और मोहसेन मगसोदलू भी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए हैं।

दोनों टीमों की संभावित स्टार्टिंग 7

बेंगलुरु बुल्स: पवन कुमार सेहरावत (कप्तान), अमन, सौरभ नंदल, दीपक नरवाल, चंद्रन रंजीत, महेंदर सिंह और मयुर कदम।

यू-मुम्बा: फजल अत्राचली (कप्तान) , अभिषेक सिंह, आशीष सांगवान, हरेंद्र कुमार, मोहसेन मोगसूदुलू, वी अजीत और रिंकू ।

Latest News
Advertisement