T20 World Cup 2024: भारत पर होगी पैसों की बारिश, इन टीमों को भी होगा तगड़ा फायदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल IND vs SA के बीच बारबाडोस में खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच (IND vs SA) बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केनसिंगटन ओवल में खेला जाने वाला है। भारतीय समयानुसार 29 जून को रात 8:00 बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में दो बड़ी टीमें खिताबी जीत हासिल करने के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी।
क्रिकेट फैन्स फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और भारत की भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें इन दोनों ही टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है। ये दोनों टीमें ग्रुप स्टेज और सुपर-8 में अपने-अपने ग्रुप के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर थे। यानी इस टूर्नामेंट की दो टॉप टीमें आखिरी बार अपनी किस्मत आजमाने उतरेंगी।
T20 World Cup 2024 में अब तक कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?
ग्रुप स्टेज की बात करें तो वहां पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान, यूएसए और आयरलैंड को मात देकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई किया था। जबकि कनाडा के खिलाफ उनका मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं सुपर-8 में टीम ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराकर टेबल के टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
अब अगर सेमीफाइनल की बात करें तो भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। इस मैच को जीतकर भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के हाथों मिली करारी हार का बदला भी ले लिया। अब टीम इंडिया की भिंड़त 29 जून को खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका से है।
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने पर भारत को कितनी पुरस्कार राशि मिलेगी?
बता दें अगर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतती है, तो टीम को 2.45 मिलियन डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो लगभग 20.36 करोड़ रुपये है। वहीं अगर टीम इंडिया उपविजेता के रुप में अपने सफर का अंत करती है, तो उन्हें 1.28 मिलियन डॉलर यानी की (लगभग 10.63 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
टी20 विश्व कप 2024 में किस टीम को मिलेगी कितनी पुरस्कार राशि:
विजेता: $2.45 मिलियन (लगभग 20.36 करोड़)
उपविजेता: $1.28 मिलियन (लगभग 10.63 करोड़)
सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें (तीसरा, चौथा स्थान): $787,500 (लगभग 6.5 करोड़)
सुपर आठ फिनिश (सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहने वाली टीमें): $382,500 (लगभग 3.17 करोड़)
9वें से 12वें स्थान पर रहने वाली टीमें: $247,500 (लगभग 2.05 करोड़)
13वें से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमें: $225,000 (लगभग 1.87 करोड़)
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान
- साल 2025 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल
- WWE के तीन मौजूदा सबसे बढ़िया बेबीफेस सुपरस्टार्स
- साल 2025 में भारतीय क्रिकेट के पांच सबसे यादगार पल