IND vs BAN test series 2024: शेड्यूल, स्क्वाड, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

IND vs BAN टेस्ट सीरीज का आगाज 19 तारीख से होगा।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के तहत भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान में उतरने जा रही है। जहां वो बांग्लादेश की मेजबानी करेगी। टीम इंडिया 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं और एक-दूसरे को टक्कर देने की तैयारी में जुट गई हैं।
इसी साल की शुरुआत में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली थी, इसके करीब 5 महीनों बाद टीम इंडिया रेड बॉल फॉर्मेट में खेलने उतरेगी। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं पर इतिहास रचा था, जहां बांग्ला टाइगर्स ने पाकिस्तान को 2-0 से धूल चटायी थी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही इस टेस्ट सीरीज में रोमांच की उम्मीद की जा रही है।
WTC के इस तीसरे एडिशन में रोहित शर्मा एंड कंपनी कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जो अब तक 9 टेस्ट में 6 जीत के साथ टॉप पर विराजमान है, तो वहीं बांग्लादेश की बात करें तो उन्होंने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन करते हुए 6 मैच में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर कब्जा जमाया हुआ है। इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों की नजरें अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्थिति मजबूत करने पर होगी।
IND vs BAN test series 2024 से जुड़ी सभी जानकारियां:
IND vs BAN test series 2024: इस सीरीज में कितने मैच खेले जाएंगे?
बांग्लादेश की टीम भारत के दौरे पर है और यहां पर भारत की मेजबानी में दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
IND vs BAN test series 2024: सीरीज के लिए वेन्यू
इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। जिसके बाद कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच होगा।
IND vs BAN test series 2024: सीरीज का फुल शेड्यूल
19 से 23 सितंबर तक: पहला टेस्ट, एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक: दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
IND vs BAN test series 2024: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
पहले टेस्ट मैच के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल(विकेटकीपर), सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचन्द्रन अश्विन, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल
बांग्लादेश का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम(विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, लिटन दास(विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जाकर अली अनिक
IND vs BAN test series 2024: सीरीज की टाइमिंग
भारत की मेजबानी में होने वाले इस टेस्ट सीरीज में टाइमिंग की बात करें तो दोनों ही टेस्ट मैच हर दिन भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे।
IND vs BAN test series 2024: कब और कहां देखें मैच?
लाइव ब्रॉडकास्टिंग: 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लाइव ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो भारत के दर्शक भारत में इन मैचों का मजा Sports 18 चैनल पर ले सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग: भारत और बांग्लादेश के बीच इस टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप और इसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- IND vs ENG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- ENG vs IND Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, पहला टेस्ट मैच
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- Exclusive: PKL में हो सकते हैं बड़े बदलाव, फॉर्मेट और अवधि पर किए जा रहे हैं विचार
- PKL का खिताब जीतने वाले सभी कप्तानों की लिस्ट
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप पांच गेंदबाज
- WTC इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- PKL 12 के शुरुआत की तारीख आई सामने, इस महीने सज सकता है कबड्डी का महफिल