Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG: द ओवल में कैसा रहा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड? यहां जानिए सभी आंकड़े

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :July 30, 2025 at 4:38 PM
Modified at :July 30, 2025 at 4:39 PM
IND vs ENG: द ओवल, लंदन में कैसा रहा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड? यहां जानिए सभी आंकड़े

(Courtesy : Getty Images)

लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम को अब तक सिर्फ 2 मैचों में जीत नसीब हुई है।

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड (IND vs ENG) के दौरे पर है। इंग्लिश सरजमीं पर दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 31 जुलाई को शुरू होने जा रहा है। लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में रोमांच अपने पूरे चरम पर होगा।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में कमाल का पलटवार किया था। जहां, भारतीय टीम एक वक्त हार के कगार पर खड़ी थी, लेकिन बल्लेबाजों ने जबरदस्त दमखम दिखाते हुए इस मैच को ड्रॉ करवाने के साथ ही सीरीज में अपनी उम्मीदें बनाए रखी हैं। इंग्लैंड इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारतीय टीम के पास 2-2 की बराबरी का मौका रहेगा।

20 जून से शुरू हुई इस हाई वॉल्टेज टेस्ट सीरीज में अब तक दोनों ही टीमों के बीच शानदार टक्कर देखी गई है। जहां, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को 336 रन से जीत लिया। हालांकि, इसके बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया को 22 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा।

Indian cricket team, India test team 2025, Akash Deep celebrates five-wicket haul
Indian Test Team. (Image Source: BCCI)

इसके बाद मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शुरुआती 3 दिन और चौथे दिन के पहले सेशन तक अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन इसके बाद 311 रन से पिछड़ रही टीम इंडिया के लिए केएल राहुल, कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए 143 ओवर क्रीज पर बिताकर मैच को ड्रॉ करवा दिया।

अब भारतीय टीम को द ओवल में होने वाले मैच में जीत की उम्मीद है। ओवल में भारत के लिए राह कभी भी आसान नहीं रही है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 मैचों में जीत मिली है। 1971 में भारत ने यहां पर पहली जीत हासिल की थी। तो चलिए आपको टीम इंडिया के द ओवर मैदान में खेले गए मैचों के रिजल्ट के बारे में बताते हैं।

भारतीय टीम का द ओवल में अब तक का सफर-

टीमनतीजामार्जिनटॉसबैटओपोजिशनतारीख
भारतहार9 विकेटहार2ndइंग्लैंड15 अगस्त 1936
भारतड्रॉजीत1stइंग्लैंड17 अगस्त 1946
भारतड्रॉहार2ndइंग्लैंड14 अगस्त 1952
भारतहारपारी और 27 रनजीत1stइंग्लैंड20 अगस्त 1959
भारतजीत4 विकेटहार2ndइंग्लैंड19 अगस्त 1971
भारतड्रॉहार2ndइंग्लैंड30 अगस्त 1979
भारतड्रॉहार2ndइंग्लैंड8 जुलाई 1982
भारतड्रॉजीत1stइंग्लैंड23 अगस्त 1990
भारतड्रॉहार2ndइंग्लैंड5 सितंबर 2002
भारतड्रॉजीत1stइंग्लैंड9 अगस्त 2007
भारतहारपारी और 8 रनहार2ndइंग्लैंड18 अगस्त 2011
भारतहारपारी और 244 रनहार1stइंग्लैंड15 अगस्त 2014
भारतहार118 रनहार2ndइंग्लैंड7 सितंबर 2018
भारतजीत157 रनहार1stइंग्लैंड2 सितंबर 2021
भारतहार209 रनजीत2ndइंग्लैंड7 जून 2023

भारत ने ओवल में कितने टेस्ट जीते हैं?

भारत ने ओवल में सिर्फ दो टेस्ट जीते हैं।

भारत ने ओवल में कितने टेस्ट मैच खेले हैं?

भारत ने ओवल में 15 टेस्ट मैच खेले हैं।

भारत का मौजूदा टेस्ट कप्तान कौन है?

स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल, भारत के मौजूदा टेस्ट कप्तान हैं।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement