Khel Now logo
HomeSportsIPL 2025Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे मैच के बाद

Published at :February 12, 2025 at 10:07 PM
Modified at :February 12, 2025 at 10:08 PM
Post Featured

(Courtesy : BCCI)

Neetish Kumar Mishra


भारत ने तीसरे मैच में इंग्लैंड को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा वनडे मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 142 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत के बाद भारतीय टीम में 3 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

शुभमन गिल को तीसरे वनडे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन (102 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा, उन्हें इस सीरीज के तीन मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक के जरिए 259 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

तीन मैचों की इस वनडे सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने रन चेज करते हुए 4-4 विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद, उन्होंने तीसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 356/10 का स्कोर बनाया और इंग्लैंड को 34.2 ओवरों में 214 रनों पर ऑलआउट कर दिया, जिससे उन्हें 142 रनों के अंतर से बड़ी जीत मिली।

IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में खेले गए आखिरी वनडे मैच के बाद शुभमन गिल 259 रनों के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर रहे। इसके अलावा, श्रेयस अय्यर 181 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, इंग्लैंड के बेन डकेट 131 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 122 रनों के साथ चौथे स्थान पर और जो रूट 112 रनों के साथ 5वें स्थान पर रहे।

IND vs ENG: तीसरे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

  • शुभमन गिल (IND) – 259 रन
  • श्रेयस अय्यर (IND) – 181 रन
  • बेन डकेट (ENG) – 131 रन
  • रोहित शर्मा (IND) – 122 रन
  • जो रूट (ENG) – 112 रन

IND vs ENG: तीसरे वनडे मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मुकाबले के बाद में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के आदिल रशीद 7 विकेटों के साथ पहले स्थान पर, रविंद्र जडेजा 6 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर, हर्षित राणा 6 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर, अक्षर पटेल 3 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर और हार्दिक पांड्या 3 विकेटों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

IND vs ENG तीसरे मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाज:

  • आदिल रशीद (ENG) – 7 विकेट
  • रविंद्र जडेजा (IND) – 6 विकेट
  • हर्षित राणा (IND) – 6 विकेट
  • अक्षर पटेल (IND) – 3 विकेट
  • हार्दिक पांड्या (IND) – 3 विकेट

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement