IND vs ENG 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, 5वें टेस्ट मैच के बाद

IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पिछले करीब डेढ़ महीने से खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो चुका है। इस रोमांचक टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच द ओवल में खेला गया। यहां, आखिरी दिन रोमांच पूरे शबाब पर रहा। जहां भारत ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 367 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर यादगार जीत हासिल की। जिसमें मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में गदर मचाते हुए 5 विकेट झटके।
IND vs ENG: सबसे ज्यादा रन
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों का जबरदस्त बोलबाला रहा।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगाया। उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए। इस सीरीज के दूसरे बड़े लीडिंग रन स्कोरर इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट रहे। उन्होंने 5 मैच की 9 पारियों में 67.12 की औसत से 537 रन बनाए।
उनके बाद तीसरे स्थान पर भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज केएल राहुल रहे। वह 5 मैच की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन बनाने में कामयाब रहे। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 5 टेस्ट की 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए। वह चौथे नंबर पर रहे। तो वहीं पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक 5 मैच की 9 पारियों में 481 रनों के साथ रहे।
IND vs ENG टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:
- 1. शुभमन गिल (IND)- 754 रन
- 2. जो रूट (ENG)- 537 रन
- 3. केएल राहुल (IND)- 532 रन
- 4. रवींद्र जडेजा (IND)- 516 रन
- 5. हैरी ब्रूक (ENG)- 481 रन
IND vs ENG: सबसे ज्यादा विकेट
भारत और इंग्लैंड के बीच इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंदबाजों ने भी खूब जलवा बिखेरा। टीम इंडिया के गेंदबाजों से लेकर अंग्रेज गेंदबाजों ने भी गेंद से जबरदस्त गदर मचाया।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके। उनके बाद इंग्लिश युवा तेज गेंदबाज जोश टंग का भी जोश हाई रहा। उन्होंने 3 टेस्ट की 6 पारियों में 19 विकेट चटकाए।
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स रहे। वह 4 टेस्ट में 17 विकेट लेने में सफल रहे। इसके बाद चौथे नंबर पर 3 टेस्ट में 14 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह जगह बनाने में कामयाब रहे। पांचवें नंबर पर भारत के ही तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रहे। उन्होंने 3 टेस्ट में 14 विकेट दर्ज किए।
IND vs ENG टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:
- 1. मोहम्मद सिराज (IND)- 23 विकेट
- 2. जोश टंग (ENG)- 19 विकेट
- 3. बेन स्टोक्स (ENG)- 17 विकेट
- 4. जसप्रीत बुमराह (IND)- 14 विकेट
- 5. प्रसिद्ध कृष्णा (IND)- 14 विकेट
IND vs ENG टेस्ट सीरीज का क्या नतीजा रहा?
IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में रनों का अंबार लगा दिया। उन्होंने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए।
IND vs ENG टेस्ट सीरीज में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए?
भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने इस सीरीज के 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट