IND vs SL सीरीज का शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

IND vs SL के बीच 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खिताब पर कब्जा करने वाली टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम की यंग ब्रिगेड ने वर्ल्ड कप के ठीक बाद जिम्बाब्वे का दौरा किया था, जहां भारत ने शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था। अब टीम इंडिया अपनी प्रमुख टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर 27 जुलाई से 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी। तो वहीं 2 अगस्त से दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका दौरे के लिए पिछले ही दिनों ऐलान हुआ, जहां सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान सौंपी गई है, तो वहीं रोहित शर्मा वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। नए हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में पहली बार खेलने के लिए तैयार टीम इंडिया की तरफ से दोनों ही सीरीज में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम इंडिया का सामना करने के लिए श्रीलंकाई टीम के टी20 स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है। जिन्होंने कप्तानी में बदलाव करते हुए चरिथ असालंका को कप्तानी सौंपी है।
अब दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए अपनी-अपनी फौज के साथ तैयार है। तो चलिए ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको IND vs SL सीरीज के पूरे शेड्यूल, तारीख, टाइमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
IND vs SL सीरीज से जुड़ी सारी जानकारियां:
भारतीय टीम श्रीलंका के दौरे पर है, यहां पर दोनों ही टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे, तो वहीं वनडे सीरीज में भी 3 मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज के सभी मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे तो वहीं वनडे सीरीज के सभी मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
IND vs SL सीरीज का पूरा शेड्यूल
तीन मैचों की टी20 सीरीज:
- 27 जुलाई: पहला टी20 मैच
- 28 जुलाई: दूसरा टी20 मैच
- 30 जुलाई: तीसरा टी20 मैच
तीन मैचों की वनडे सीरीज:
- 2 अगस्त: पहला वनडे मैच
- 4 अगस्त: दूसरा वनडे मैच
- 7 अगस्त: तीसरा वनडे मैच
IND vs SL सीरीज: दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारत का टी20 स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
भारत का वनडे स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा
श्रीलंका का टी20 स्क्वॉड: चरिथ असलंका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चंडीमल, कमिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंहे, मथीसा पथिराना, नुवान तुषारा, दुनिथ वेलालगे, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो
श्रीलंका का वनडे स्क्वॉड: घोषणा होना बाकी
IND vs SL सीरीज की टाइमिंग
भारतीय टीम के श्रीलंका के इस दौरे पर टी20 सीरीज और वनडे सीरीज दोनों की मैच टाइमिंग अलग-अलग है। जहां आप टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से देख सकते हैं।
तो वहीं वनडे सीरीज के लिए होने वाले तीनों ही मैच की टाइमिंग डे-नाइट प्रारूप में होगी, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 से शुरू होंगे।
IND vs SL सीरीज को भारत में लाइव कब, कहां और कैसे देखें?
लाइव ब्रॉडकास्टिंग: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे दोनों ही सीरीज के मैचों की लाइव ब्रॉडकास्टिंग का जिम्मा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। इसके कईं चैनल पर मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा।
लाइव स्ट्रीमिंग: भारतीय क्रिकेट टीम के श्रीलंका के दौरे पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो भारत में इन मैचों का की लाइव स्ट्रीमिंग आप Sony Liv एप और वेबसाइट्स पर देख सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी