T20 World Cup 2024 के लिए भारत की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान, हार्दिक पांड्या बने उपकप्तान

रिंकू सिंह को स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है।
बीसीसीआई ने आज यानी सोमवार को 02 जून से अमेरिका और कैरिबियन में शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के भारत की 15-सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इस टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा के हाथों में है, जबकि हार्दिक पांड्या को उनका डिप्टी बनाया गया है। चयनकर्ताओं ने इस टीम में आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऑलराउंडर शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों को भी जगह दी है।
गौरतलब हो कि, टी20 विश्व कप 2024 का पहला मुकाबला 02 जून को यूएसए और कनाडा के बीच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल में आयोजित होगा। भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला 05 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि उनका अंतिम ग्रुप मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ होगा। इसके अलावा, आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बहुप्रतीक्षित भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 09 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए एक भारत की एक मजबूत टीम घोषित की है, जिसमें कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए शुभमन गिल और रिंकू सिंह को नहीं मिला भारतीय स्क्वाड में मौका:
आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, ये दोनों खिलाड़ी स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जरूर शामिल हैं। इसके अलावा इस टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है, जबकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव भी इस टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा, विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और संजू सैमसन भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।
गेंदबाज विभाग पर नजर डालें तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव स्पिन विभाग का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जबकि ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल उनका साथ देते नजर आएंगे। ये दोनों ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी विभाग में शामिल हैं, जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे उनका साथ देते नजर आएंगे।
T20 World Cup 2024 के लिए भारत की 15-सदस्यीय स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाई खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच क्रिकेटर्स जिन्होंने 2025 में कमाए हैं सबसे ज्यादा पैसे
- WWE के पांच सबसे युवा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
- WWE इतिहास के पांच सबसे चौंकाने वाले रिटर्न
- अदार पूनावाला बनेंगे RCB के नए मालिक? IPL 2026 से पहले मची हलचल
- सुरजीत सिंह और पूजा काजला को कबड्डी में शानदार प्रदर्शन का मिलेगा इनाम, दोनों सितारों का अर्जुन अवार्ड से किया जाएगा सम्मान