Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

Published at :August 9, 2024 at 7:52 PM
Modified at :August 9, 2024 at 7:52 PM
Post Featured

Subhajit Chakraborty


वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम टॉप पर है।

वनडे क्रिकेट (ODI) में, अब तक कुछ खास बल्लेबाजों ने अपने असाधारण बल्लेबाजी कौशल का प्रदर्शन करते हुए, कई अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। वहीं बात जब भारतीय बल्लेबाजों की आती है, तो अब तक कई भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रमाण देते हुए इस फॉर्मेट में ढेरों रन बनाए हैं। अगर हम ओवरऑल बात करे तो वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-3 में दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम मौजूद है।

इन भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह मजबूत कर ली है। विशेष रूप से, विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में 13,000 रन हासिल करने वाले बल्लेबाजों की खास सूची में शामिल हुए। वह इस उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंचने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

5. राहुल द्रविड़ – 10,768 रन:

Rahul Dravid
Rahul Dravid. (Image Source: ICC)

भारतीय टीम के महान बल्लेबाजों में से एक राहुल द्रविड़ ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) करियर में, 344 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे करियर में, कुल 10,768 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 153 रन था। उनके शानदार वनडे रिकॉर्ड में 12 शतक और 83 अर्धशतक भी शामिल हैं।

4. रोहित शर्मा – 10817 रन:

Rohit Sharma, T20 WC 2024

भारतीय वनडे टीम के मौजूदा कप्तान और इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, रोहित शर्मा वर्तमान में वनडे में 10817 रनों के साथ भारत के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने 17 साल के वनडे करियर में 49.16 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने 31 शतक और 57 अर्धशतक भी लगाए। वहीं वनडे में उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 का है।

3. सौरव गांगुली – 11,363 रन:

Sourav Ganguly
Sourav Ganguly (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) करियर में, 311 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपने पूरे करियर में, कुल 11,363 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 183 रन था। उनके शानदार वनडे रिकॉर्ड में 22 शतक और 72 अर्धशतक भी शामिल हैं।

2. विराट कोहली – 13,886 रन:

T20 World Cup में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

अब तक, विराट कोहली ने 294 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैचों में भाग लिया है। इन मैचों में, उन्होंने कुल 13,886 रन बनाए हैं, जिसमें 183 रनों का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उनके प्रभावशाली वनडे रिकॉर्ड में उल्लेखनीय 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। विशेष रूप से, वह हाल ही में 13,000 रनों के खास आंकड़े तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हुए, और वनडे क्रिकेट में यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले केवल पांचवें खिलाड़ी बने हैं।

बता दें वनडे में भारत के लिए वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं। यही नहीं विराट ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, वनडे में सबसे ज्यादा शतकों (50) का महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

1. सचिन तेंदुलकर – 18,426 रन:

Sachin Tendulkar

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार करियर के दौरान 463 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच खेले। इन मैचों में, उन्होंने आश्चर्यजनक रूप से कुल 18,426 रन बनाए और नाबाद 200* रन का अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर हासिल किया। उनके अविश्वसनीय वनडे रिकॉर्ड में 49 शतक, असाधारण 96 अर्धशतक और एक ऐतिहासिक दोहरा शतक शामिल है। इन आंकड़ों ने उन्हें क्रिकेट इतिहास का महानतम बल्लेबाज बनाया है।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement