Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले चार भारतीय खिलाड़ी

Published at :August 2, 2024 at 4:34 PM
Modified at :August 2, 2024 at 4:34 PM
Post Featured Image

kalp kalal


इन भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है।

क्रिकेट गलियारों में टी20 फॉर्मेट आज के दौर का सबसे पसंदीदा और प्रमुख फॉर्मेट बन चुका है। इस फॉर्मेट ने लीग क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक अपनी एक खास जगह बना ली है। टी20 फॉर्मेट में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ चुकी है, कि यहां पर खिलाड़ियों के लिए एक-दूसरे को पछाड़ना चुनौतीपूर्ण हो चुका है। ऐसे में इस फॉर्मेट में किसी भी खिलाड़ी के लिए किसी मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच जीतना बहुत बड़ा अचीवमेंट माना जा सकता है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो सभी टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।

भारतीय क्रिकेट की बात करें तो भारत आज के वक्त में इस फॉर्मेट की ना सिर्फ वर्ल्ड चैंपियन है, बल्कि भारत को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खास पहचान मिल चुकी है। भारत को अब तक के टी20 क्रिकेट इतिहास में कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी मिले हैं। जहां कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पूरी सीरीज या पूरे टूर्नामेंट में लगातार निरंतरता के साथ प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज हासिल करते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

4. भुवनेश्वर कुमार – 3

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया से दूर हैं। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से खास पहचान बनायी है। जो अब टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन भुवनेश्वर कुमार भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। वो 3 प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर खड़े हैं। भुवी की बात करें तो उन्होंने कुल 33 सीरीज में 87 मैच खेले हैं और वो 3 बार सीरीज में बेस्ट खिलाड़ी चुने गए हैं। भुवी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 90 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं।

3. जसप्रीत बुमराह – 3

Jasprit Bumrah poses with Player of the Tournament award

विश्व क्रिकेट में मौजूदा वक्त के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अलग ही लेवल के गेंदबाज बन चुके हैं। भारतीय टीम के इस स्टार गेंदबाज को खेलना बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन गया है। जहां वो भारत के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। जसप्रीत बुमराह उस समय तो टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट के प्रमुख गेंदबाज हैं, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका स्वैग अलग ही होता है।

जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। वो अपने करियर में अब तक 3 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत चुके हैं। बुमराह ने 24 टी20 सीरीज में 3 बार बेस्ट प्लेयर बने। उन्होंने 70 मैच में 89 विकेट हासिल किए हैं।

2. सूर्यकुमार यादव – 5

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav. Image-Twitter

भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में अलग ही बल्लेबाज बन चुके हैं। सूर्यकुमार यादव ने अभी गिनती के साल से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का डेब्यू किया है और बहुत ही कम वक्त में वो टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं। सूर्या ने अपने 3 साल के करियर में ही 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीत लिया है।

इस स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचान बना चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने केवल 20 सीरीज में 5 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अपने नाम किया है। उन्होंने अब तक 71 मैच में 2432 रन बनाए हैं।

1. विराट कोहली – 7

Virat Kohli
Virat Kohli. Image-Twitter

    विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे बड़े किंग विराट कोहली का कद अब बहुत ही बड़ा हो चुका है। विराट कोहली पिछले करीब 15 सालों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। जिसमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका जलवा अलग ही रहा है। किंग कोहली के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने का विश्व रिकॉर्ड है।

    विराट कोहली ने 15 साल के करियर के दौरान कुल 46 सीरीज खेली, जिसमें वो 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। इस दौरान उन्होंने 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता था। विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जिन्होंने 125 मैच में 4188 रन बनाए हैं।

    For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

    Latest News
    Advertisement