Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

विदेशी टी20 लीगों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :August 7, 2024 at 4:49 PM
Modified at :August 7, 2024 at 4:49 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


दिनेश कार्तिक जल्द ही इस लिस्ट का हिस्सा बनने वाले हैं।

बीसीसीआई के नियमों के अनुसार, कोई भी सक्रिय भारतीय खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट के अलावा किसी विदेशी टी20 लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है। यदि किसी भारतीय खिलाड़ी को किसी विदेशी लीग में खेलना हो तो उसके लिए उसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास लेना पड़ता है और विदेशी लीग खेलते ही फिर उसे दोबारा कभी भारतीय क्रिकेट में वापसी करने का मौका नहीं मिलता है।

हालांकि, कई भारतीय खिलाड़ियों ने संन्यास लेकर विदेशी टी20 लीगों में हिस्सा लिया है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं। हाल ही में यह भी खबर मिली है कि अनुभवी भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आगामी SA20 लीग खेलते हर नजर आएंगे, जिन्होंने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस आर्टिकल में आइए हम आपको उन प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने विदेशी टी20 लीगों में हिस्सा लिया है।

7. मुनाफ पटेल – लंका प्रीमियर लीग

Munaf Patel
Munaf Patel. (Image Source: Twitter)

वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रहे पूर्व तेज गेंदबाज मुनाफ पटेल का नाम विदेशी टी20 लीगों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शुमार है। उन्होंने लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन (2020) में कैंडी टस्कर्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में गाल ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई का विकेट भी चटकाया था।

6. प्रवीण तांबे – कैरिबियन प्रीमियर लीग

Pravin Tambe
Pravin Tambe. (Image Source: Twitter)

अनुभवी भारतीय स्पिनर प्रवीण तांबे कैरिबियन प्रीमियर लीग खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। उन्होंने सीपीएल 2020 में त्रिनबैगो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने सेंट लूसिया जूक्स के खिलाफ सीपीएल डेब्यू भी किया था उन्होंने उस मुकाबले में नजीबुल्लाह जादरान के रूप में पहला विकेट भी हासिल किया था।

5. इरफान पठान – लंका प्रीमियर लीग

Irfan Pathan

पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफान पठान ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन (2020) में कैंडी टस्कर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। उन्होंने उस सीजन के पहले मैच में कोलंबो किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था, लेकिन 1.5 ओवर गेंदबाजी करने के बाद चोटिल होने के बाद मैच से बाहर हो गए थे।

4. यूसुफ पठान – इंटरनेशनल टी20 लीग

Yusuf Pathan
Yusuf Pathan. (Image Source: ILT20)

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन (2023) में दुबई कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने अबु धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था और उस मुकाबले में 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि, पठान ने उस सीजन बाद में रोवमैन पॉवेल की जगह कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी।

3. रॉबिन उथप्पा – इंटरनेशनल लीग टी20

Robin Uthappa
Robin Uthappa. (Image Source: Twitter)

रॉबिन उथप्पा ने यूएई में शुरू हुई इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के पहले सीजन (2023) में दुबई कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया था। उस सीजन यूसुफ पठान भी उस टीम का हिस्सा थे। उथप्पा ने ILT20 के पहले सीजन में 9 मैचों में 24.22 की औसत और 128.33 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए थे।

2. अंबाती रायडू – कैरिबियन प्रीमियर लीग

Ambati Rayudu
Ambati Rayudu. (Image Source: Getty Images)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कैरिबियन प्रीमियर 2023 में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के साथ 3 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। हालांकि, वह 3 मैचों में 15.66 की स्ट्राइक रेट और 117.50 की स्ट्राइक रेट से मात्र 47 रन ही बना सके थे। उन्होंने उस सीजन 0, 32 और 15 रनों की पारियां खेली थी।

1. युवराज सिंह – ग्लोबल टी20 कनाडा

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh. (Image Source: Twitter)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ग्लोबल टी20 कनाडा के पहले सीजन (2019) में टोरंटो नेशनल्स का प्रतिनिधित्व किया था। युवराज ने उस सीजन 6 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 6 मैचों में 38.25 की औसत और 145.71 की स्ट्राइक रेट से 153 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement