अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स जिन्होंने साल 2024 में संन्यास का किया ऐलान
अब तक साल 2024 में कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत को अलविदा कहकर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिछले साल यानी 2023 में कईं क्रिकेटर्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहा। जिसमें कई बड़े दिग्गज नाम शामिल रहे। पिछले साल इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड, दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने भी वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की।
साल 2023 की तरह ही अब 2024 में भी बड़े-बड़े दिग्गजों का संन्यास लेने का सिलसिला जारी है। अभी तो इस साल के 6 महीनें बीते हैं और इस दौरान अब तक कईं खिलाड़ियों ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। किसी ने एक फॉर्मेट से तो किसी ने पूरी तरह से संन्यास लेने का ऐलान किया है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने साल 2024 में अब तक क्रिकेट के कई प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान किया है।
1. डीन एल्गर (सभी फॉर्मेट)
साल 2024 का सबसे पहला रिटायरमेंट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ले लिया था। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद डीन एल्गर ने तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। डीन एल्गर ने दक्षिण अफ्रीका के 86 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने करीब 38 की औसत से 5347 रन बनाए। इस दौरान एल्गर के बल्ले सो 14 शतक के साथ ही 23 अर्धशतक निकले। वो 18 टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान भी रहे, जिसमें उन्होंने 9 टेस्ट जीते, वहीं 8 टेस्ट मैच हारे।
2. डेविड वॉर्नर (सभी फॉर्मेट)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अंतरर्राष्ट्रीय के तीनों ही फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इस कंगारू बल्लेबाज ने अलग-अलग समय में तीनों ही प्रारूप को अलविदा कहा है। सबसे पहले तो उन्होंने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद वनडे से विदा लिया। इसके बाद इस साल की शुरुआत में टेस्ट को अलविदा कहा और अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होते ही उन्होंने टी20 अंतरर्राष्ट्रीय से रिटायरमेंट ले लिया। वॉर्नर के करियर की बात करें तो टेस्ट में उन्होंने 112 मैच में 8786 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 161 मैच में 6932 रन और टी20 अंतरर्राष्ट्रीय में 3277 रन बनाए।
3. हेनरिक क्लासेन (टेस्ट फॉर्मेट)
दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन इस वक्त अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे एक्साइटिंग बल्लेबाज के रूप में माने जाते हैं। इस स्टार बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से लिमिटेड ओवर्स की फॉर्मेट में गजब का प्रभाव छोड़ा है। लेकिन उन्होंने इसी साल टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले जिसमें वो 108 रन बना सके।
4. सौरभ तिवारी (सभी फॉर्मेट)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सौरभ तिवारी ने इस साल अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर को खत्म करने का फैसला किया। उन्होंने सभी तरह के प्रारूप को अलविदा कह दिया है। सौरभ तिवारी की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेले, जिसमें वो 49 रन ही बना सके। सौरभ तिवारी ने 2010 में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिल सका।
5. वरूण आरोन (सभी फॉर्मेट)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण आरोन को वैसे तो भारतीय टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन उन्होंने भी मौके ना मिल पाने की वजह से इसी साल संन्यास ले लिया। झारखंड के इस तेज गेंदबाज के करियर पर नजर डाले तो उन्होंने भारत के लिए 9 टेस्ट मैच में 18 विकेट और 9 वनडे मैचों में 11 विकेट निकाले।
6. नील वेगनर (सभी फॉर्मेट)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज नील वेगनर ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट को छोड़ने का फैसला इसी साल किया। नील वेगनर लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में तो ज्यादा नहीं खेल सके, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में वो बहुत ही जबरदस्त गेंदबाज रहे। वेगनर की बात करें तो उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 260 विकेट अपने नाम किए।
7. कॉलिन मुनरो (सभी फॉर्मेट)
न्यूजीलैंड के लिए पूर्व खतरनाक ओपनर बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने भी इसी साल आईपीएल के दौरान ही अंतरर्राष्ट्रीय करियर को थामने का फैसला किया। कॉलिन मुनरो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। खासकर टी20 फॉर्मेट के बल्लेबाज रहे मुनरो ने अपनी टीम के लिए 65 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले, तो वहीं वो 57 वनडे और 1 टेस्ट मैच खेलने में सफल रहे।
8. दिनेश कार्तिक (सभी फॉर्मेट)
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के दौरान संन्यास की घोषणा की। आरसीबी के लिए खेलने के बाद दिनेश कार्तिक ने प्लेऑफ का आखिरी मैच खेलते ही सभी फॉर्मेट को बाय-बाय कह दिया। दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले, जिसमें उन्हें ज्यादा मौके तो नहीं मिल सके लेकिन फिर भी वो 94 वनडे, 60 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय और 26 वनडे मैच खेले।
9. केदार जाधव (सभी फॉर्मेट)
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके छोटे कद के खिलाड़ी केदार जाधव ने भी इसी साल अंतरर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने का फैसला किया। केदार जाधव को पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिल रहा था। इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले। वो भारत के लिए साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने में भी सफल रहे।
10. डेविड वीजे (सभी फॉर्मेट)
नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे डेविड वीजे ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लीग राउंड में अपना आखिरी मैच खेला और फिर अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। डेविड वीजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपने करियर का डेब्यू किया था, लेकिन वो पिछले कुछ समय से नामीबिया के लिए खेले। उन्होंने अपने करियर में 54 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय और 15 वनडे मैच खेले।
11. सायब्रेंट एंगलब्रेक्ट (सभी फॉर्मेट)
दक्षिण अफ्रीकी मूल के ऑलराउंडर खिलाड़ी सायब्रेंट एंगलब्रेक्ट ने नीदरलैंड की जर्सी में अपना आखिरी अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेला। इस टी20 वर्ल्ड कप में डच टीम से खेलने वाले सायब्रेंट एंगलब्रेक्ट ने सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया। इस खिलाड़ी ने अपने अंतरर्राष्ट्रीय करियर में 12 वनडे और 12 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले।
12. ब्रायन मसाबा (टी20 फॉर्मेट)
युगांडा की टीम के लिए 2024 का साल बहुत ही खास रहा, क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप में क्लालीफाई किया। टी20 विश्व कप में युगांडा टीम के लिए कप्तान रहे ब्रायन मसाबा ने टी20 अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मसाबा ने इस टीम के लिए 64 मैच का प्रतिनिधित्व किया।
13. विराट कोहली (टी20 फॉर्मेट)
वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड किंग में से एक विराट कोहली ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनते ही टी20 अंतरर्राष्ट्रीय से संन्यास लेकर फैंस का बड़ा झटका दिया। विराट कोहली भारत के लिए पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से खेले और उन्होंने 125 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मैच में 4188 रन के साथ करियर फिनिश किया।
14. रोहित शर्मा (टी20 फॉर्मेट)
रोहित शर्मा भारत के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का विश्व विजेता बनाने के कुछ ही समय बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म करने का फैसला कर सबको चौंका दिया। रोहित शर्मा का गजब का टी20 करियर रहा, जहां उन्होंने 159 मैच में 4231 रन बनाए।
15. रवीन्द्र जडेजा (टी20 फॉर्मेट)
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा ने भी टी20 अंतरर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट-रोहित ने उसी दिन पल संन्यास ले लिया तो वहीं जडेजा ने अगले ही दिन रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। रवीन्द्र जडेजा ने भारत के लिए 74 टी20 अंतरर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 515 रन बनाने के अलावा 54 विकेट हासिल किए।
16. जेम्स एंडरसन (सभी फॉर्मेट)
साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक जेम्स एंडरसन के करियर का भी अंत हुआ। एंडरसन ने मई में ही अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी और इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला। एंडरसन पहले ही टी20 और वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके थे और अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहते ही, उनका अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त हो गया।
17. शिखर धवन (सभी फॉर्मेट)
भारतीय टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त, 2024 को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। बाएं हाथ के इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपने 17 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 2315 टेस्ट रन, 6793 वनडे रन और 1579 टी20 रन बनाए। वहीं इस दौरान धवन ने 17 वनडे शतक और सात टेस्ट शतक भी अपने नाम किए।
धवन ने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी, वह उस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। यही नहीं धवन, एशिया कप 2014, विश्व कप 2015, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और एशिया कप 2018 में भारत के टॉप रन-स्कोरर थे। बता दें उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2022 में खेला था।
18. डेविड मलान (सभी फॉर्मेट)
पूर्व नंबर 1 रैंक वाले ICC टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। बता दें मलान इंग्लैंड के उन दो बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक जड़ा है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टी20 और टेस्ट डेब्यू किया और 2019 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया।
मलान ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 27.53 की औसत से 1074 टेस्ट रन, 55.76 की शानदार औसत से 1450 वनडे रन और 36.38 की औसत से 1892 टी20 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल आठ शतक और 32 अर्धशतक बनाए।
19. शैनन गेब्रियल (सभी फॉर्मेट)
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने 28 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 36 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 59 टेस्ट, 25 वनडे और दो टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 202 विकेट चटकाए। गेब्रियल का टेस्ट क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड है, वह टेस्ट में वेस्टइंडीज के बढ़िया गेंदबाजों में से एक हैं।
20. विल पुकोवस्की (सभी फॉर्मेट)
26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज विल पुकोवस्की को चिकित्सा कारणों के चलते संन्यास लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। बता दें पुकोवस्की को अपने छोटे से करियर में ही कई बार सिर पर चोट लगी, जिसके चलते उन्हें कई सर्जरी भी करानी पड़ी। पुकोवस्की ने अपने करियर में केवल एक टेस्ट मैच 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ खेला और डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक भी जड़ा था। वहीं उन्होंने 26 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें 45.19 की औसत से 2350 रन बनाए।
21. बरिंदर सरन (सभी फॉर्मेट)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने 31 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। सरन ने 2016 में भारत के लिए छह वनडे और दो टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट चटकाए। वहीं घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए उन्होंने आखिरी बार साल 2021 में खेला था। बता दें सरन ने 47 प्रथम श्रेणी विकेट और लिस्ट-ए और टी20 क्रिकेट में 45-45 विकेट हासिल किए।
22. मोइन अली (सभी फॉर्मेट)
इंग्लैंड के हरफनमौला ऑलराउंडर मोइन अली ने 8 सितंबर, 2024 को 37 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। आप जानते ही होंगे अली, इंग्लैंड की पिछली दो आईसीसी ट्रॉफी जीत का हिस्सा थे, जिसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया में 2022 में खेला गया टी20 विश्व कप शामिल है।
2014 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले अली ने 68 टेस्ट, 138 वनडे और 92 टी20 मैच खेले। कुल मिलाकर, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 6678 रन बनाए। बता दें इस दौरान उन्होंने आठ शतक लगाए और 366 विकेट लिए।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात