Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2025: पांच टीमें जो प्रियांश आर्य को मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

Published at :September 3, 2024 at 7:20 PM
Modified at :September 3, 2024 at 7:21 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में प्रियांश आर्य बड़ी कीमत पर बिक सकते हैं।

नॉर्थ दिल्ली सुपरस्टार्ज के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर चर्चा में आए थे, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका आईपीएल (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में महंगा बिकना तय है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और पॉवरप्ले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो शुरुआती 6 ओवरों में अपनी टीम के लिए बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

प्रियांश आर्य, दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने, सबसे ज्यादा चौके लगाने के मामले में पहले स्थान पर और सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। आर्य ने पहले सीजन में अब तक 9 मैचों में 75.25 की औसत और 198.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 602 रन बनाए हैं, जिसमें 42 छक्के और 49 चौके शामिल हैं। इतना ही नहीं, उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं।

5. दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के लोकल ब्वॉय प्रियांश पर सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स द्वारा लगाई जा सकती है, क्योंकि अरूण जेटली स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है। इसी ग्राउंड पर 23 वर्षीय युवा बल्लेबाज ने दिल्ली प्रीमियर लीग में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करके दिखाया है। ऐसी स्थिति में यदि उनकी जोड़ी जेक फ्रेजर-मैक्गर्क के साथ बनी तो यह जोड़ी ट्रैविस हेड-अभिषेक शर्मा की जोड़ी जैसा कमाल दिखा सकती है।

4. पंजाब किंग्स

शिखर धवन के संन्यास लेने के बाद पंजाब किंग्स को टॉप ऑर्डर में एक बल्लेबाज की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, किंग्स ने पिछले सीजन जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह से ओपन कराया था और दोनों ने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी भी की थी, लेकिन मोहाली और मुल्लनपुर जैसे बल्लेबाजी वाले मैदान पर पॉवरप्ले का उपयोग करना बेहद आवश्यक है। ऐसी स्थिति में पंजाब किंग्स उन पर बड़ा निवेश कर सकती है।

3. लखनऊ सुपर जायंट्स

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पिछले सीजन शुरूआत में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन सेकेंड हाफ में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। उनके सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का खराब फॉर्म और केएल राहुल का खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करना उनके लिए नुकसानदेह साबित हुआ।

ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अगले सीजन क्विंटन डी कॉक को रिलीज कर देगी। यदि ऐसा होता है तो फिर प्रियांश आर्य लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक अच्छे भारतीय ओपनर हो सकते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि दिल्ली प्रीमियर लीग में उनकी टीम के कप्तान आयुष बडोनी पिछले 3 सालों से उस टीम का हिस्सा हैं और वह निश्चित ही चाहेंगे कि वह दोनों एक साथ आईपीएल जैसे बड़ी लीग में खेलें।

2. गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 की चैंपियन और 2023 सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस के लिए पिछला सीजन काफी खराब गुजरा था। वह इस सीजन नई रणनीति के साथ उतरना चाहेंगे और एक मजबूत टीम खड़ी करना चाहेंगे। इसीलिए, वह प्रियांश आर्य जैसे युवा और आक्रामक बल्लेबाज को खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकते हैं।

हालांकि, बतौर सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने पिछले सीजन काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, इसीलिए फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर रिटेन करना चाहेगी, लेकिन वह नंबर 3 पर भी अच्छी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं, जैसा कि उन्होंने 2023 के सीजन में किया था। इसीलिए, यदि आर्य को फ्रेंचाइजी ने खरीदा तो वह उनके लिए पॉवरप्ले में बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

हाल ही में प्रियांश आर्य ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली को अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था, जिसके चलते वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पसंद करते हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि आरसीबी ने अब तक 16 सालों में एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन वह उस टीम को खिताब दिलाने में मदद करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में, यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि आर्य को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जा सकता है।

आरसीबी के हवाले से बात करें तो, यदि फ्रेंचाइजी अगले सीजन फाफ डु प्लेसी को रिलीज कर देती है, तो उन्हें ओपनर एक रूप में एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो उन्हीं की तरह आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर सके। ऐसी स्थिति में प्रियांश आर्य एक सटीक विकल्प हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें दूसरी ओर से एक अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का भी समर्थन मिलता रहेगा, जिससे वह गेम को समझकर बड़ा प्रभाव छोड़ सकते हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement