Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL इतिहास में पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :March 27, 2024 at 9:02 PM
Modified at :March 27, 2024 at 9:02 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


एक भारतीय और विदेशी गेंदबाज ने इस कैप को 2-2 बार जीता है।

आईपीएल (IPL) में पर्पल कैप (Purple Cap) सभी गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा इनाम है अपनी टीम को खिताब जिताने के अलावा हर गेंदबाज इस कैप को जीतने का सपना देखते हैं। हर मैच के बाद जो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में पहले नंबर पर होता है उसे इसका हकदार माना जाता है। हर सीजन हम देखते है कि पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक होती है। एक गेंदबाज किसी भी मैच में अच्छा प्रदर्शन करके मैच का रुख मोड़ देते है।

अब तक हुए 16 सीजन में 16 गेंदबाजों ने इसे जीता है, इनमें 8 विदेशी गेंदबाज और 6 भारतीय गेंदबाज शामिल हैं। वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और भारतीय गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार ने इस कैप को 2-2 बार जीता है।

इन खिलाड़ीयों ने IPL में पर्पल कैप को किया है अपने नाम:

2008: सोहेल तनवीर (RR)- 22 विकेट

IPL के पहले ही सीजन यानी की 2008 में सोहेल तनवीर ने केवल 11 पारियों में 22 विकेट लिए थे और 2008 में Purple Cap जीतने वाले एकमात्र पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए थे। वहीं एक मैच में इन्होंने 6 विकेट भी झटके थे जिसके बाद 11 साल तक उनके नाम एक आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना रहा।

2009: आरपी सिंह (DC)- 23 विकेट

IPL के दूसरे सीजन यानि की 2009 में आरपी सिंह ने Purple Cap का खिताब हासिल किया था। इन्होंने 16 पारियों में 23 विकेट लिए थे और उस सीजन Deccan Chargers के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा विकेट निकालने में कामयाब हुए थे। वहीं उस सीजन Kolkata Knight Riders के खिलाफ पहले ही मैच में 4 विकेट निकाल कर इन्होंने इस कैप के लिए अपनी दावेदारी रख दी थी।

2010: प्रज्ञान ओझा (DC)- 21 विकेट

IPL 2010 में प्रज्ञान ओझा ने Deccan Chargers के तरफ से खेलते हुए उस सीजन सबसे ज्यादा 21 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके चलते Purple Cap उन्होंने जीता था। उन्होंने उस सीजन एक बार 3 और छह बार 2 विकेट लिए थे।

2011: लसिथ मलिंगा (MI)- 28 विकेट

IPL 2011 में लसिथ मलिंगा ने Mumbai Indians के तरफ से खेलते हुए 28 विकेट लिए थे और Purple Cap को हासिल किया था। उन्होंने उस सीजन चौथे मैच में ही Delhi Daredevils के खिलाफ 5 विकेट लेकर मैच को एकतरफा कर दिया था।

2012: मोर्ने मोर्कल (DD)- 25 विकेट

IPL 2012 में Delhi Daredevils के लिए 25 विकेट लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने उस सीजन Purple Cap को हासिल किया था। उन्होंने उस सीजन 3 मैचों में 3 विकेट लिए थे और एक मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किया था।

2013: ड्वेन ब्रावो (CSK)- 32 विकेट

IPL 2013 में कैरेबियाई स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने उस सीजन IPL का सबसे सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन किया था। उन्होंने 18 पारियों में 32 विकेट झटके थे और IPL इतिहास में किसी एक सीजन सबसे ज्यादा विकेट निकालना वाले गेंदबाज बन गए थे। उनका यह रिकॉर्ड आजतक कोई नहीं तोड़ पाया। हालांकि साल 2021 में हर्षल पटेल ने उनकी बराबरी की थी.

2014: मोहित शर्मा (CSK)- 23 विकेट

IPL 2014 में मोहित शर्मा ने Chennai Super Kings के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे। उन्होंने उस सीजन सबसे ज्यादा 4 विकेट Mumbai Indians के खिलाफ लिए थे। मोहित के उस सीजन बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भी जगह बनाई।

2015: ड्वेन ब्रावो (CSK)- 26 विकेट

IPL 2015 में ड्वेन ब्रावो दूसरी बार Purple Cap का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने उस सीजन 26 विकेट लिए थे, साथ ही वो IPL में पहले ऐसे ऑलराउंडर है जिनके नाम Purple Cap का खिताब है। वहीं यह वेस्टइंडीज के भी एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम यह कैप है।

2016: भुवनेश्‍वर कुमार (SRH)- 23 विकेट

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्‍वर कुमार ने IPL 2016 में 23 विकेट लिए और टूर्नामेंट के अंत तक Purple Cap के धारक बने रहे।भुवनेश्‍वर उस समय युवा ही थे और उनके अंदर खेल के प्रति एक अलग लेवल का उत्साह देखने को मिलता था। उन्होंने Gujarat Lions के खिलाफ एक मैच में अधिकतम 4 विकेट लिए थे, जो 2016 में अपनी पहली आईपीएल श्रृंखला खेल रहे थे।

2017: भुवनेश्‍वर कुमार (SRH)- 26 विकेट

IPL 2017 में भुवनेश्‍वर कुमार ने लगातार दूसरी बार Purple Cap का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद वो IPL इतिहास में लगातार दो बार इस कैप को हासिल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए। उन्होंने उस सीजन कुल 26 विकेट झटके थे।

2018: एंड्रयू टाई (KXIP)- 24 विकेट

IPL 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू टाई ने Kings XI Punjab के लिए खेलते हुए 14 पारियों में 24 विकेट लिए थे और Purple Cap का खिताब अपने नाम किया। उस सीजन Tye एक आईपीएल सीजन में तीन बार 4 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी बने थे।

2019: इमरान ताहिर (CSK)- 26 विकेट

IPL 2019 में इमरान ताहिर Purple Cap का खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए थे। उन्होंने उस सीजन Chennai Super Kings की तरफ से खेलते हुए 26 विकेट लिए थे, और एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले स्पिनर भी बन गए थे।

2020: कगिसो रबाड़ा (DD)- 30 विकेट

IPL 2020 में दक्षिण अफ्रीका के युवा गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने केवल 17 पारियों में 30 विकेट लिए, जिसके चलते उन्हें Purple Cap से सम्मानित किया गया।

2021: हर्षल पटेल (RCB)- 32 विकेट

IPL 2021 में हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए और Purple Cap का खिताब अपने नाम किया। हर्षल ने उस सीजन 32 विकेट लेकर Dwayne Bravo की बराबरी कर ली और दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक सीजन में 30 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हो।

2022: युजवेंद्र चहल (RR)- 27 विकेट

IPL 2022 में युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट लिए। जिसके बाद वो तीसरे स्पिनर बन गए जिन्होंने Purple Cap जीता हो। वहीं उस सीजन चहल IPL इतिहास में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र स्पिनर भी बने।

2023: मोहम्मद शमी (GT)- 28 विकेट

मोहम्मद शमी ने अपने उल्लेखनीय गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते 2023 के IPL सीजन में Purple Cap का खिताब हासिल किया। Shami ने इस पूरे सीजन के दौरान खेले 17 मैचों में कुल 28 विकेट हासिल किए। जिसमें 11 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनके उस सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े हैं।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement