WWE Bash in Berlin 2024 से ठीक पहले Cody Rhodes हुए चोटिल! रिपोर्ट में चैंपियन को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स की चोट को लेकर बड़ी बात कही।
बैश इन बर्लिन (Bash in Berlin 2024) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपने सबसे अच्छे दोस्त केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। आप जानते ही होंगे समरस्लैम के बाद कोडी ने खुद ही केविन के सामने एक टाइटल मैच का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, केविन ने शुरुआत में इस मैच के लिए साफ मना कर दिया था। लेकिन बाद में स्मैकडाउन जनरल मैनेजर और कोडी के लगातार आग्रह करने के बाद वो इस मैच के लिए मान गए।
बता दें केविन के पिछले रिकॉर्ड्स को देखते हुए कोडी कहीं न कहीं उनपर पूरी तरह भरोसा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा फैंस के मन में भी यही सवाल है कि क्या केविन आगामी इवेंट में हील टर्न करेंगे। इन सभी सवालों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें इस समय कयास ये लगाए जा रहे हैं कि कोडी इस बड़े मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं।
क्या Cody Rhodes हैं चोटिल?
फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन के 30 अगस्त, 2024 एपिसोड में, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस अपने मैच से पहले एक आखिरी बार आमने-सामने आए। उनके प्रोमो के दौरान द प्राइजफाइटर, यानी की केविन ने इस बात का खुलासा किया कि कोडी इस टाइटल मैच के लिए 100% नहीं है, उन्होंने कहा कि लाइव टूर के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई है।
ओवेंस ने कोडी को कहा कि अगर वह 100% नहीं है तो वह उनसे सामना नहीं करना चाहते, लेकिन रोड्स ने यह दावा करते हुए उन्हें रोक दिया कि उनका पैर मजबूत है और वह इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके अलावा इस प्रोमो के दौरान केविन और कोडी के बीच में काफी तनाव नजर आया।
बता दें अब फैंस के मन में चिंता दोहरी हो गई है। एक तरफ तो कोडी के चोट का मुद्दा जो इस समय बड़ा सवाल बना है। तो वहीं दूसरी तरफ केविन का गुस्से वाला रवैया, जिससे उनके हील टर्न लेने की संभावना बढ़ती जा रही है। हालांकि, अब चीजें किस तरफ जाएंगी और इन दोनों के बीच क्या होगा इस बात का पता तो बैश इन बर्लिन में अनडिस्प्यूटेड टाइटल मैच के दौरान ही चलेगा।
उनके प्रोमो के बाद फाइटफुल सेलेक्ट ने अपने रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया कि, कोडी रोड्स बनाम केविन ओवेंस का मैच अभी भी इवेंट के लिए बुक है। हालांकि, कोडी की चोट के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। यानी की कोडी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वो मैच लड़ने के लिए तैयार हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 40 तक
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 40 तक
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: मैं बस खेलने का आनंद ले रहा हूं, तेलुगू टाइटंस के कप्तान पवन सहरावत ने दिया बड़ा बयान
- PKL 11: अजित चौहान भविष्य के सुपरस्टार हैं, यू मुम्बा के कोच ने युवा स्टार की तारीफों के बांधे पुल