PKL 12: कोच नरेंदर रेडू ने नितिन धनखड़ की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, स्टार रेडर की वापसी का भी किया खुलासा

PKL 12 में दस मैच जीतने वाली पहली टीम बनी दबंग दिल्ली।
प्रो कबड्डी लीग के बारहवें सीजन (PKL 12) के 67वें मैच में दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-26 के अंतर से हराया। 11 मैचों में 10 जीत के साथ दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, वहीं जयपुर की ये पिछले 4 मैचों में तीसरी हार है।
इस लो-स्कोरिंग मैच में आशु मलिक कई बार टैकल हुए, लेकिन डिफेंस के दम पर दिल्ली ने जीत प्राप्त की। संदीप ने अकेले 7 टैकल पॉइंट्स अर्जित किए, वहीं फजल अत्राचली और सौरभ नांदल भी बढ़िया लय में दिखे। जयपुर के लिए रेजा मीरबघेरी और दीपांशु खत्री ने हाई-5 लगाए, आर्यन कुमार भी डिफेंस में चमके। मगर जयपुर का रेडिंग डिपार्टमेंट पूरी तरह फ्लॉप रहा।
मुझे भी मैच देखने में मजा आया – जोगिंदर नरवाल
मैच में शुरू से लेकर अंत तक एक-एक पॉइंट के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस रोमांचक मुकाबले पर दबंग दिल्ली के कोच जोगिंदर नरवाल ने कहा, “ये बहुत शानदार मैच हुआ, देखने वालों को मजा आया और मुझे भी मैच देखने में बहुत मजा आया। खुशी की बात है कि हमारी टीम ने बाजी मारी।”
किसी को आराम नहीं मिलेगा – जोगिंदर नरवाल
6 अक्टूबर के मैच को मिलाकर दबंग दिल्ली के पांच दिन के भीतर 4 मैच हैं। इस बिजी शेड्यूल पर जोगिंदर नरवाल ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को आराम नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि हमें कई सारे मैच लगातार खेलने हैं, लेकिन मेरी टीम तैयार है। हम मानसिक और शारीरिक रूप से मैट पर उतरने के लिए तैयार रहेंगे, किसी को आराम नहीं मिलेगा। हमारे सभी खिलाड़ी फिट हैं और आशा है कि सब अच्छा करके दिखाएंगे।”
जयदीप से ज्यादा राहुल सेतपाल मेरे लिए खतरा – आशु मलिक
आशु मलिक ने हरियाणा स्टीलर्स के साथ होने वाले अगले मैच पर कहा, “जयदीप लेफ्ट कवर डिफेंडर हैं और मैं राइट रेडर हूं। तो मुझे जयदीप से ज्यादा राहुल सेतपाल का ध्यान रखना होगा। क्योंकि मैं राइट का रेडर हूं और वो राइट कॉर्नर पर डिफेंस करते हैं। जयदीप भी अच्छे डिफेंडर हैं।”
नितिन होते तो हम जीत जाते – नरेंदर रेडू
करीबी हार पर जयपुर पिंक पैंथर्स के हेड कोच नरेंदर रेडू ने कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि दिल्ली एक सुपर टीम है। पॉइंट्स टेबल भी बता रही है कि उनकी रेडिंग और डिफेंस बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। हम जो प्लान करके आए थे, डिफेंस में प्लानिंग सफल रही, लेकिन रेडिंग में पॉइंट्स नहीं मिल पाए। मुझे महसूस हुआ कि नितिन धनखड़ खेल रहे होते तो मैच हमारे हाथ में होता। अली अगर आखिरी रेड पर पॉइंट ले आते तो मुकाबला टाई हो सकता था।”
नितिन की वापसी पर अपडेट
कोच नरेंदर रेडू ने नितिन धनखड़ की वापसी पर अपडेट देते हुए कहा, “हम नितिन को आज भी खिला सकते थे, लेकिन दिल्ली लेग में हमारे 6 मैच होने वाले हैं। सिर्फ इस मैच के लिए हम अगले 6 मुकाबलों में नितिन की उपलब्धता पर रिस्क नहीं लेना चाहते थे। हमने इसलिए उन्हें नहीं खिलाया क्योंकि हमें 3-4 दिन का आराम मिलेगा, जिससे नितिन को रिकवर करने में भी आसानी होगी।
PKL 12 के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?
दबंग दिल्ली 10 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2026 के लिए रिटेन हुए पांच सबसे चौंकाने वाले नाम
- IPL 2026: ऑक्शन से पहले रिलीज हुए पांच सबसे चौंकाने वाले नाम
- IPL 2026: ट्रेड डील के जरिए एक से दूसरे टीम में जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WWE में बने सभी ग्रैंड स्लैम चैंपियंस की लिस्ट
- PKL: टॉप पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड